Sultan Proslo vs Sudip Sarkar: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

Free Fire
Free Fire

Sultan Proslo और Sudip Sarkar दोनों ही प्रसिद्ध Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। दोनों ही यूट्यूबर को काफी लोगों द्वारा देखा जाता है। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।


Sultan Proslo की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

Sultan Proslo की Free Fire ID 16207002 है।

करियर स्टैट्स

Lifetime stats

Sultan Proslo ने 839 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 290 में जीत दर्ज की है। उन्होंने 2103 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.83 का है। डुओ मोड में उन्होंने 101 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 26 में जीत दर्ज कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 309 किल्स करे हैं और उनका K/D रेश्यो 4.12 का है। Sultan Proslo ने 563 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 58 किल्स कर चुके हैं। वो 1511 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.99 का है।

ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Gyan Sujan: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?


Sudip Sarkar की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

Sudip Sarkar की Free Fire ID 97653930 है।

करियर स्टैट्स

Lifetime stats

Sudip Sarkar ने 28381 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 8578 में जीत मिली हैं। साथ ही उनका K/D रेश्यो 5.38 का है और वो 106490 किल्स कर चुके हैं। डुओ मोड में उन्होंने 1264 मैच खेले हैं और उन्हें 1264 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 3246 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.94 का है। Sudip Sarkar ने 1281 सोलो मैचों में से 113 में जीत दर्ज कर चुके हैं। इसके साथ ही वो 3157 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.70 का है।

(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)


तुलना

Sultan Proslo और Sudip Sarkar ने Garena Free Fire में शानदार प्रदर्शन किया है। खैर, दोनों अलग रीजन में रहते हैं। Sultan Proslo का प्रदर्शन सोलो और डुओ मोड में बेहतर है। हालांकि, स्क्वाड मोड में Sudip Sarkar का प्रदर्शन K/D रेश्यो के मामले में अच्छा है जबकि Sultan Proslo का जीत प्रतिशत बेहतर है।

ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Gaming With Mask: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

Edited by Ujjaval E-Sports