Amitbhai (Desi Gamers) vs Golemcito Games: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

Free Fire IDs of both YouTubers

Amitbhai (Desi Gamers) और Golemcito Games दोनों ही प्रसिद्ध Free Fire यूट्यूबर है। Amitbhai भारत के यूट्यूब है वहीं Golemcito Games पेरू के निवासी है। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।


Amitbhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

His Free Fire ID 206746194 है।

करियर स्टैट्स

All-time stats

Amitbhai ने 7980 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्हें 2199 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 20777 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.59 का है। इस यूट्यूबर ने 4209 मैचों में से 733 में जीत हासिल की है। उन्होंने 11072 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.19 का है। Amitbhai ने 3338 सोलो मैचों में 271 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 7476 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.44 का है।

ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Gyan Sujan: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

youtube-cover

Golemcito Games की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

उनकी Free Fire ID 307682419 है।

करियर स्टैट्स

All-time stats

Golemcito Games ने 4081 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 1120 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 12027 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.06 का है। उन्होंने 1300 डुओ मैचों में से 284 में जीत दर्ज कर चुके हैं। साथ ही वो 3817 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.76 का है। इसके अलावा वो 1932 सोलो मैचों में से 316 में जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 5639 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.49 का है।

youtube-cover

(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)


तुलना

दोनों यूट्यूबर के Garena Free Fire में शानदार स्टैट्स है। Golemcito Games का सोलो और डुओ मोड में K/D रेश्यो और जीत प्रतिशत काफी अच्छा है। इसके साथ ही Amitbhai का स्क्वाड मोड में जीत प्रतिशत ज्यादा है जबकि Golemcito का K/D रेश्यो अच्छा है।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में मुफ्त डायमंड्स हासिल करने के लिए 3 सबसे आसान विकल्प

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment