Free Fire MAX में तेजी से निशाना लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी बड़ा किरदार है। सेटिंग्स की वजह से खेलने का तरीका बदल जाता है और निशाने लगाने में आसानी होती है। हर डिवाइस की सेटिंग्स अलग-अलग रहती है।


Free Fire MAX में तेजी से निशाना लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी बड़ा किरदार रहता है। हर एक फोन की सेंसिटिविटी अलग रहती है क्योंकि रैम और डिस्प्ले का फर्क पड़ता है। इसी वजह से Free Fire MAX में अगर आपको बेहतर प्रदर्शन करना है तो फिर सेंसिटिविटी का अहम किरदार रहता है। लोगों के पास तीन तरह के फोन्स रहते हैं: लो एंड डिवाइस फोन्स, साधारण फोन्स और फ्लैगशिप फोन्स। आप तीनों फोन्स के अनुसार किसी एक सेंसिटिविटी सेटिंग्स को चुन सकते हैं:

Free Fire MAX में साधारण फोन्स के लिए बेहतर सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Garena)
Free Fire MAX में साधारण फोन्स के लिए बेहतर सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Garena)

3) फ्लैगशिप फोन्स

8GB से लेकर 12GB तक के फोन्स को महंगे डिवाइस में गिना जाता है। इन फोन्स में गेम खेलने में दिक्कत नहीं आती है। आप इन सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • जनरल: 75-90
  • रेड डॉट: 70-80
  • 2X स्कोप: 60-80
  • 4X स्कोप: 75-80
  • स्नाइपर स्कोप: 30-40
  • फ्री लुक: 15-30

2) मिड रेंज फोन्स

जिन फोन्स में 6GB RAM रहती है उन्हें साधारण फोन्स में गिना जा सकता है। इसमें गेम्स अच्छे चलते हैं और सेंसिटिविटी सेटिंग्स का यह बड़ा किरदार रहता है। आप इन सेटिंग्स का उपयोग कर सकते हैं:

  • जनरल: 90-100
  • रेड डॉट: 80-90
  • 2X स्कोप: 70-80
  • 4X स्कोप: 80-85
  • स्नाइपर स्कोप: 40-60
  • फ्री लुक: 20-30

1) लो एंड डिवाइस

जिन डिवाइस की रैम 2GB, 3GB और 4GB रहती है उन्हें सस्ते फोन्स में गिना जाता है। आप यहां इन सेटिंग्स का उपयोग कर सकते हैं।

  • जनरल: 100
  • रेड डॉट: 90-100
  • 2X स्कोप: 85-100
  • 4X स्कोप: 95-100
  • स्नाइपर स्कोप: 70-90
  • फ्री लुक: 40-60

(नोट: हर एक डिवाइस की सेंसिटिविटी सेटिंग्स अलग रहती है। आप अपने अनुसार सेटिंग्स में थोड़े बदलाव कर सकते हैं।)

Edited by Ujjaval E-Sports