Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है और ये धीरे-धीरे सबकी पहली पसंद बन रहा है। दरअसल, गेम में क्लासिक मोड के अलावा कई सारे अलग-अलग मोड मौजूद रहते हैं। साथ अपडेट के साथ नए मोड्स आते रहते हैं।
हल ही में CS Strike Out Mode आया है। आइये Free Fire के इस नए मोड के बारे में सारी जानकारी जानते हैं।
Free Fire में CS Strike Out Mode से जुडी छोटी-बड़ी हर जानकारी
खिलाफी इस नए मोड को फिर कुछ ही समय के लिए खेल पाएंगे। दरअसल, ये सिर्फ 25 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक की उपलब्ध होगा।
इस मोड में 6 टीमें क्लैश स्क्वाड मोड में एक-दूसरे का सामना करेंगी। हर टीम के आपस 3 मौके होंगे और अलग वो एक राउंड हारे तो उनका एक खिलाडी मर जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रीनेम कार्ड का उपयोग करके मुफ्त में नाम कैसे बदलें?
अगर टीमें अपने तीनों मौकों सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर वो एलिमिनेट हो जाएंगे और अंत तक बचने वाली टीम को जीत मिलेगी। साथ ही खिलाडी 2v2 के खास बैटल में भी मिलेंगे।
CS Strike Out मोड को कैसे खेलें?
इन स्टेप्स का पालन करके आप Free Fire में CS Strike Out मोड खेल सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले Garena Free Fire खोलें और मोड चेंज के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: गेम में अलग-अलग मोड्स स्क्रीन पर आ जाएंगे। इसके बाद आपको CS Strike Out मोड को चुनना है।
स्टेप 3: अंत में आपको स्टार्ट के बटन पर क्लिक करना है और गेम चालु हो जाएगा।
शुरआत में आपको गाइड किया जाएगा और बाद में आप खुद ही गेम को खेलने के तरीके के बारे में जान जाएंगे।
ये भी पढ़ें;- Free Fire के खास इवेंट में तन्मय भट, समय रैना और अज्जूभाई होंगे स्पेशल गेस्ट