Free Fire के खास इवेंट में तन्मय भट, समय रैना और अज्जूभाई होंगे स्पेशल गेस्ट

Free Fire 
Free Fire 

Garena काफी प्रसिद्ध गेम डेवलपर्स है और उन्होंने काफी समय पहले BOOYAH! नाम की लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया था। इसपर BOOYAH! Day इवेंट का आयोजन हो रहा है जहां 6 दिन की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। ये इवेंट 26 से 31 अक्टूबर के बीच होने वाला है। Free Fire के लिए ये बड़ा मौका होगा।

Ad

इस इवेंट के दौरान Sooneeta, Gamers Zone, Jonty Gaming, और Total Gaming जैसे बड़े स्ट्रीमर्स नजर आने वाले हैं।

Free Fire के लिए हो रहा है BOOYAH! Day इवेंट का आयोजन

26 अक्टूबर को इवेंट की शुरुआत होगी और पर Total Gaming और उनकी टीम का सामना 11 BOOYAH! नाम की टीम के खिलाफ होगा। अगर VIP टीम को जीत मिलती हैं तो दर्शकों के पास मुफ्त में डायमंड्स पाने का मौका होगा। साथ ही अगर BOOYAH! टीम को जीत मिली तो फिर दर्शकों के पास Elite Passes और BOOYAH! Day VFX Skyboard पाने का मौका होगा।

Ajjubhai
Ajjubhai

27 अक्टूबर को VIP Clash Squad इवेंट का आयोजन होगा और यहां प्रसिद्ध स्टेंडअप कॉमेडियंस तन्मय भट और समय रैना एक-दूसरे का क्लैश स्क्वाड मोड में सामना करेंगे। इस दौरान भी कई सारे इनाम मिलेंगे।

Ad
Tanmay Bhat
Tanmay Bhat

इसके साथ ही अन्य दिनों पर भी स्ट्रीमर्स मौजूद होंगे और उनके बीच मनोरंजन के लिए मैच देखने को मिलेंगे।

Ad

ये भी पढ़ें;- Free Fire के टॉप 3 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स

Samay Raina
Samay Raina

इसके साथ ही अंतिम दिन और भी ज्यादा रोचक रहने वाले हैं। अंतिम दिनों की प्रतियोगिता में 24 स्ट्रीमर्स होंगे और उन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप्स के बीच 29 और 30 अक्टूबर को मुकाबले होंगे और टॉप 6 आगे की और जाएंगे। इसकी इनामी राशि 25,000 Free Fire डायमंड्स है। अब देखना होगा कि समय रैना और तन्मय भट इवेंट के दौरान किस तरह फैंस का मनोरजंन करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रीनेम कार्ड का उपयोग करके मुफ्त में नाम कैसे बदलें?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications