Free Fire को मई 2021 में PC पर डाउनलोड करने का आसान तरीका  

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Free Fire को PC पर खेलना खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि PC पर बड़ी स्क्रीन होती है जिसमें दुश्मनो को आसानी से देख सकते हैं। PC पर गेम्स खेलने के लिए खिलाड़ियों को लेग फ्री, स्मूथ, अच्छा FPS मिलता है। इन सभी का उपयोग करके अच्छे किल्स कर सकते हैं।

Free Fire को 111 Dots Studio ने बनाया है और उसे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलाने के लिए Garena ने लॉन्च किया है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 500+ मिलियन से ज्यादा खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है और इस गेम को 4.2 स्टार रेटिंग मिली हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 5 ऑफलाइन गेम्स जिनका उपयोग खिलाड़ियों को करना चाहिए

नए खिलाड़ियों को बता दें। PC पर गेम्स खेलने के लिए एम्युलेटर्स का उपयोग किया जाता है। बाजार में कई सारे एम्युलेटर्स के विकल्प उपलब्ध है। इस आर्टिकल में हम Free Fire को एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर किस प्रकार खेल सकते हैं बताने वाले हैं।


Free Fire को PC पर डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारत में सबसे ज्यादा स्ट्रीमर्स और गेमर्स Bluestacks का पालन करते हैं। इस एम्यूलेटर का उपयोग करके Free Fire को कैसे डाउनलोड करें नीचे स्टेप्स दी गई है।

स्टेप #1: सबसे पहले Bluestacks की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें, और राइट साइड में ऊपर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

स्टेप #2: उसके बाद, Bluestacks डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Bluestacks में Garena Free Fire

स्टेप #3: फिर खिलाड़ी को कंप्यूटर में एम्यूलेटर इंस्टॉल करना होगा।

स्टेप #4: एम्यूलेटर की सेटिंग्स सही करें, और सर्च बार में जाकर Garena Free Fire सर्च करें।

स्टेप #5: प्राप्त नतीजों में गेम पर क्लिक करके डाउनलोड करें।

स्टेप #6: Free Fire इंस्टॉल करके फेसबुक से लॉगिन करें, और अपने फ्रेंड्स के साथ गेम का मजा ले।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में DJ Alok के साथ पेट्स जोड़ने के 5 शानदार विकल्प

(नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी नए खिलाड़ियों के लिए है, क्योंकि उन्हें शुरुआत में PC पर दिक्क्त होती है)