Free Fire के रैंक मैच में Skyler कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 3 अग्रेसिव विकल्प 

Free Fire के अंदर Skyler कैरेक्टर(Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire के अंदर Skyler कैरेक्टर(Image Credit: ff.garena.com)

Garena Free Fire के अंदर पेट्स खिलाड़ियों को काफी प्रभावित करते हैं। इन सभी में एक अलग ताकत मौजूद है जो मैदान पर प्लेयर्स के लिए फायदेमंद होती है।

Skyler एक ताकतवर कैरेक्टर है, जिसे Free Fire में कुछ महीनों पहले ही जोड़ा गया है। यह रैंक मैच खेलने के लिए सबसे बेहतर कैरेक्टर है, जिसमें रिप्टाइड रिदम नाम की ताकत मौजूद है। अगर Skyler के साथ रैंक मैच में अग्रेसिव पेट को जोड़ते हैं तो अच्छे किल्स निकाल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम रैंक मैच के लिए Skyler कैरेक्टर के साथ 3 अग्रेसिव पेट्स जोड़ने के विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड में आसानी से बूयाह करने के लिए DJ Alok के साथ पेट्स जोड़ने के 5 सबसे अच्छे विकल्प


Free Fire के रैंक मैच में Skyler कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 3 अग्रेसिव विकल्प

#1 - Mr. Waggor

Free Fire में Mr.Waggor
Free Fire में Mr.Waggor

Mr.Waggor पेट को Skyler के साथ जोड़ना काफी फायदेमंद हो सकता है। इस पेट के अंदर स्मूथ ग्लू नाम की ताकत मौजूद है। अगर Skyler के पास ग्लू वॉल समाप्त हो गया है। तो यह पेट लेवल 1 पर खिलाड़ियों को 2 मिनट में ग्लू वॉल प्रदान करता है। इस पेट की कीमत 699 डायमंड्स है।


#2 - Detective panda

Free Fire में Detective Panda
Free Fire में Detective Panda

Detective Panda को रैंक मैच में Skyler कैरेक्टर के साथ पेयर कर सकते हैं। क्योंकि इस पेट में पांडा ब्लेसिंग नाम की ताकत मौजूद है। अगर रैंक मैच में Skyler किसी दुश्मन को कील करता है तो यह पेट लेवल 1 पर खिलाड़ी की 4 HP बढ़ाता है। Detective Panda को 699 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।


#3 - Rockie

Free Fire में Rockie
Free Fire में Rockie

Free Fire में Rockie जिसमें स्टे चील नाम की ताकत मौजूद है। Skyler कैरेक्टर के साथ Rockie बेहतर कॉम्बिनेशन है। क्योंकि ये पेट कैरेक्टर का कुल डाउन टाइम कम करता है। इसलिए रैंक मैच में जितना Skyler का कुल डाउन कम होगा उतनी जल्दी Skyler उसकी ताकत का इस्तेमाल कर सकेगा।

(नोट: इस आर्टिकल में रैंक मैच के लिए फायदेमंद पेट्स का चयन किया गया है, जिन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।)

ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC पर खेलने के लिए तीन शानदार और अच्छे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स

Edited by Sawan E-Sports