Free Fire के अंदर जल्द ही नया सीजन आने वाला है। हर कोई चाहेगा कि इसके पहले उनके पास पर्याप्त डायमंड्स मौजूद हो। इसके बावजूद डायमंड्स खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती हैं। अगर आप मुफ्त में डायमंड्स हासिल करना चाहते हैं तो इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।
नोट: ध्यान रखें की आपको इस दौरान काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। मुफ्त में डायमंड्स पाना संभव है लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है।
Free Fire के अंदर डायमंड्स पाने के लिए 3 मुफ्त तरीके
1) Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards से मुफ्त में डायमंड्स पाए जा सकते हैं। आपको यहां आसान सर्वे करने होते हैं और आपको प्ले क्रेडिट मिलता है। आप उसका उपयोग करके Free Fire में डायमंड्स खरीद सकते हैं। Google Opinion Rewards को आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के नए एलीट पास सीजन 31 के मुफ्त इनाम, कीमत, थीम और अन्य अहम जानकारी
2) इवेंट्स
Booyah! ऐप पर कई सारे इवेंट्स चलते रहते हैं। आप इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर इनाम जीत सकते हैं। आपको अलग-अलग टास्क करने होते हैं और इसके बदले खिलाड़ी अपने Free Fire एकाउंट में डायमंड्स पा सकते हैं।
3) गिवअवे और कस्टम रूम्स
कई सारे यूट्यूबर और इंस्टाग्राम पेज अक्सर गिवअवे का आयोजन करते हैं। खिलाड़ी इनमें हिस्सा ले सकते हैं। अगर किस्मत रहती तो आप मुफ्त में डायमंड्स अपने एकाउंट में ले सकते हैं। इसके साथ ही यूट्यूब पर कस्टम रूम्स का आयोजन भी होता है जहां आप हिस्सा लेकर मुकाबले जीत सकते हैं और डायमंड्स पा सकते हैं।
खिलाड़ियों को मुफ्त में Free Fire डायमंड्स के लिए जनरेटर्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे आईडी बैन हो जाती हैं।
नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के नए इवेंट से मुफ्त में Panda स्किन, Andrew और FFWS इमोट कैसे हासिल करें?