Free Fire में कालाहारी, बरमूडा और पुर्गाटोरी मैप मौजूद है। इन तीनों ही मैप्स में खिलाड़ी आसानी से खेल सकते हैं। अन्य गेम्स की तरह ही Free Fire में भी कुछ जगहें जहां लैंड करने से खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा होता है और वहां काफी प्लेयर्स लैंड करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर 5 सबसे अच्छे हॉट ड्रॉप्स के बारे में बात करेंगे।
(नोट: लैंड करने की जगहें प्लेन के रास्ते पर निर्भर रहती हैं। कई खिलाड़ी जोखिम लेना पसंद करते हैं जबकि कुछ प्लेयर सेफ खेलना पसंद करते हैं। )
Free Fire में लैंड करने के लिए 5 सबसे जबरदस्त हॉट ड्रॉप्स जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना चाहिए
#1 - Peak (बरमूडा मेप)
Peak असल में बरमूडा मैप के बीच में मौजूद है। यह काफी प्रसिद्ध और भीड़ से भरी जगह है। आपको यहां जबरदस्त हथियार और लूट मिल जाती हैं लेकिन आपको यहां शुरुआत में ही फाइट्स लेने का जोखिम लेना पड़ेगा।
#2 - Clock Tower (बरमूडा मैप)
Clock Tower काफी खतरनाक जगह है। इस जगह पर शुरुआत में फाइट्स होना साधारण बात है। आपको यहां पर बड़े कम्पाउंड मिलते हैं और लूट के मामले में भी यह जगह शानदार है।
#3 - Bimasakti Strip (बरमूडा मैप)
Bimasakti Strip के नाम से सभी परिचित होंगे। इस जगह पर काफी गन फाइट्स होती हैं। इस जगह पर न सिर्फ ढेरों खिलाड़ी लैंड करते हैं बल्कि यह जगह मैप के बीच वाले हिस्से में मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए आसानी से मुफ्त में डायमंड्स कैसे हासिल करें?
#4 - Brasilia (पुर्गाटोरी मैप)
Brasilia को Purgatory मैप की सबसे अहम जगह कहा जा सकता है। इस जगह पर शानदार लूट मिलती है। आप यहां से किसी भी जगह पर आसानी से जा सकते हैं। आपको यहां बिल्डिंग्स में जबरदस्त लूट मिलती है।
#5 - Refinery (कालाहारी मैप)
हॉट ड्रॉप्स की जब भी बात होगी तो कालाहारी मैप की Refinery को हमेशा गिना जाएगा। इस जगह पर कुछ बिल्डिंग्स और वेयरहाउस मौजूद है। बड़ी बात यह है कि आपको यहां पर फाइट्स लेनी होगी। .
ये भी पढ़ें:- Free Fire का ऑटो हेडशॉट हैक सही मायने में काम करता है या नहीं?