Garena Free Fire में पेट्स और कैरेक्टर्स के अलावा इमोट्स काफी ज्यादा फेमस है। आप गेम के दौरान या लॉबी में इनका उपयोग कर सकते हैं। कुछ इमोट्स बदल में मिलते हैं जबकि ज्यादातर इमोट्स को इवेंट के दौरान रिलीज किया जाता है। इस समय Free Fire के कुछ अनोखे और शानदार इमोट्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में 5 खास इमोट्स जो काफी कम खिलाड़ियों के पास होंगे
#5 - Flowers of Love

Flowers of Love इमोट को 2019 के एक खास वैलेंटाइन इवेंट में रिलीज किया गया था। उस समय इस इमोट को पाने के लिए 500 डायमंड्स का टॉप-अप करना जरुरी था।
#4 - Doggie

काफी कम लोगों के पास डॉगी इमोट होगा। इस इमोट को कुछ महीने पहले ही रिलीज किया गया था। इसमें एक डॉग के साथ जश्न मनाया जाता है। यह इमोट विदेशी सर्वर पर काफी समय से मौजूद है लेकिन भारतीय सर्वर पर इसे ढूंढ पाना मुश्किल है।
#3 - Pirate's Flag

Pirate's Flag इमोट को Pirate Top Up इवेंट के दौरान लाया गया था। इसे पाने के लिए खिलाड़ियों को 500 डायमंड्स खरीदने पड़ते। इस इमोट को Free Fire के सबसे रोचक इमोट्स में से एक माना जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 सबसे बढ़िया और ताकतवर फीमेल कैरेक्टर्स के विकल्प
#2 - Push-up

Bomb Squad एलीट पास के दौरान Push-up इमोट को लाया गया था। इससे आपका कैरेक्टर पुश-अप करने लग जाता है। काफी कम लोगों के पास ये उपलब्ध होगा।
#1 - Chicken emote

Steampunk Revolution एलीट पास सीजन 7 के दौरान Chicken इमोट लाया गया था। ये काफी मजेदार इमोट था और इस वजह इमोट की डिमांड काफी ज्यादा है।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। हर खिलाड़ी के लिए यह इमोट्स अनोखे नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के रिडीम कोड्स का उपयोग करके अपने एकाउंट में मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?