Free Fire के बैटल रॉयल मोड में रैंक बढ़ाने के लिए 5 बातें जिनका ध्यान रखना जरुरी है

image via ff.garena.com ff61
image via ff.garena.com ff61

Free Fire में रैंक मोड के अंदर हर कोई आगे निकलना चाहता है। सभी चाहते हैं कि उनकी रैंक जल्दी बढ़े और वो ऊपर टियर तक पहुंचें। इसलिए इस आर्टिकल में कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बात करेंगे जिनका ध्यान रखकर आप रैंक मोड में फायदा उठा सकते हैं।

Ad

Free Fire के बैटल रॉयल मोड में रैंक बढ़ाने के लिए 5 बातें जिनका ध्यान रखना जरुरी है

#1 - कैरेक्टर्स

Free Fire में कैरेक्टर्स
Free Fire में कैरेक्टर्स

Garena Free Fire के अंदर रैंक मोड खेलने के लिए कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है। हर एक कैरेक्टर की अलग ताकत होती है। आपको फाइट्स लेने और सर्वाइव करने में इनसे मदद मिलती है।

Ad

#2 - सेफ खेलें और सर्वाइव करने पर ध्यान दें

youtube-cover
Ad

अगर आपको रैंक पुश करना है तो सबसे जरुरी चीज़ सेफ खेलना रहेगा। अगर आप बचकर खेलेंगे तो आपको काफी फायदा मिलेगा। दरअसल, आप मुकाबले के अंत तक बचे रहेंगे तो आपको सर्वाइवल के पॉइंट्स मिलेंगे। ऐसे में जल्दी रैंक बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 2021 के अंदर एंड्रॉइड फोन के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स जिनसे आपको जबरदस्त तरीके से फायदा होगा


#3 - दोस्तों के साथ ही खेलें

(Image via Total Gaming / YouTube)
(Image via Total Gaming / YouTube)

खिलाड़ियों को अपने दोस्तों के साथ खेलना चाहिए। अगर आप रैंक मोड में रैंडम खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे तो आपको उतना फायदा नहीं मिलेगा। इसके बजाय अगर आप अपने दोस्तों या फिर एक जैसे टीममेट्स के साथ खेलेंगे तो आपको जरूर फायदा मिलेगा।

Ad

#4 - पुश करने के लिए समय

Ranked Season 20 commenced on February 26th

रैंक पुश करने के लिए सही समय काफी ज्यादा अहम है। अगर आप सीजन के अंतिम समय में पुश करेंगे तो आपको उतना फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में जब भी नया सीजन शुरू हो तो शुरुआत से पुश करें। आपको फायदा मिलेगा।

Ad

#5 - पेट्स

Free Fire में Pets
Free Fire में Pets

कैरेक्टर्स की तरह ही Free Fire में पेट्स भी काफी अहम किरदार निभाते हैं। हर एक पेट के पास खास ताकत रहती है। आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई एक पेट चुन सकते हैं और इससे आपको मुकाबलों में जरूर फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono और Andrew के लिए शानदार कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स जिन्हें क्लैश स्क्वाड मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications