Free Fire में 50 अनोखे और रोचक निकनेम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

 (Image Credits: ff.garena.com)
(Image Credits: ff.garena.com)

Garena Free Fire में हर खिलाड़ी की अनोखे और रोचक नाम रखने की इच्छा होती हैं। आप अपने नाम को शानदार फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ बेहतर दिखा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 50 नामों के बारे में बात करेंगे जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं।


Free Fire में 50 अनोखे और रोचक निकनेम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

#1 Ðâℜҟ

#2 〘Ł€Ꮆ€ŇĐ 〙

#3 ꧁☆ᴅᴀᴙᴋ☆꧂

#4 №•Тoxiс

#5 ᴮᴬᴰʙᴏʏツ

#6 ϟ𝕯𝖆𝖗𝖐 𝕬𝖓𝖌𝖊𝖑ϟ

#7 𝕵𝖆𝖌𝖚𝖆𝖗

#8 ◥ҽѵíl

#9 GΔΝG·ヅ

#10 IAM(◣_◢)BOSS

#11 ᏟᏞᎾᎳᏁツ

#12 ☢sirius☢

#13 𝓥𝑒𝓃𝑜𝓶

#14 乂SαDιѕтιC乂

#15 ヅEmpireヅ

#16 VIPER乡

#17 Oᛗ𐌄ĞᎯ

#18 Ɩɛɠɛŋɖʂ࿐

#19 ĐʀᴀɢᴏƝ

#20 ★ᴄ͢͢͢ʀɪᴍɪɴᴀʟ★

#21 父ᴘʜᴏᴇɴɪx࿐

#22 DETROX

#23 ωi͛ηᖙℓεᖇ

#24 Ꮓєυѕ࿐

#25 『нƴpєя』

ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टेप-बाय-स्टेप Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम बनाने का आसान तरीका

#26 乃尺oズ乇刀

#27 ɴσσᴮ

#28 яιsκ

#29 彡Sнarк彡

#30 ꉓɦąσʂ

#31 ^(Flanks)^

#32 ᴷᴺᴵᴳᴴᵀ

#33 ÐɑʀҟƑîʀɛ

#34 Tekⱥshi

#35 ʜᴇʀᴏ

#36 ✞𝓓𝖔𝖓✞

#37 Gh𐍉ຮtຮ

#38 ☬ŠCØŔPĨØŊ☬

#39 ༒TheKing༒

#40 GΔΝGヅ

#41 ⒷⓄⓈⓈ

#42 °•AngeL•°

#43 toxic

#44 GANGSTER

#45 ༻ᴘʀɪɴcᴇ

#46 ∆AVENGER∆

#47 ☆𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧☆

#48 Sorry To Kill

#49 AWM ❦ κɪɴɢ

#50 J₳Ɏ


Garena Free Fire में नाम कैसे बदल सकते हैं?

यहां नया नाम डालें
यहां नया नाम डालें

इन स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना नाम चेंज कर सकते हैं:

  • स्टेप 1:Garena Free Fire खोलें और प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएं।
  • स्टेप 2: आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद पिले रंग का नेम चेंज का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एक बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम डालना है। टेक्स्ट के लिए दी गयी जगह में नाम डालें और नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: आपका नाम बदल जाएगा। ध्यान रहे कि आपको 390 डायमंड्स की जरूरत होगी।

अगर आपके पास नाम बदलने के लिए कार्ड पहले से ही मौजूद हो तो आपके पास अलग विकल्प आएगा और आप वहां से बिना डायमंड्स के नाम बदल सकते हैं।

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स जिन्हें उपयोग करने से खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications