Free Fire में रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में इनाम पाने को लेकर छोटी-बड़ी हर जानकारी

image via ff.garena.com ff54
image via ff.garena.com ff54

Garena समय-समय पर Free Fire के लिए रिडीम कोड्स लाता रहता है। आप उनके सोशल मैदा हैंडल्स या फिर लाइव स्ट्रीम्स में से कोड पा सकते हैं। यह रिडीम कोड्स लगभग 12 अक्षर के रहते हैं। इन कोड्स को उपयोग करने के लिए एक अलग वेबसाइट बनाई गई है। आप वहां जाकर लोग-इन कर सकते हैं। इसके बाद कोड डालने पर आपके एकाउंट में इनाम आ जाता है।

अहम बात यह रहती है कि कोड सिर्फ सिमित मात्रा में लोगों के पास रहता है। खिलाड़ियों को इस बारे में जानकारी नहीं रहती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम रिडीम कोड्स को आधिकारिक वेबसाइट में उपयोग करके मुफ्त में इनाम पाने के तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।


Free Fire में रिडीम कोड्स से इनाम पाने का तरीका

खिलाड़ी इन स्टेप्स का पालन करके Garena Free Fire की आधिकारिक रिवार्ड्स रिडिम्प्शन साइट पर से इनाम पा सकते हैं:

लोग-इन करें
लोग-इन करें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रैंक पुश करने के लिए 3 सबसे शानदार गन कॉम्बिनेशन्स जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है

कोड डालें
कोड डालें

स्टेप 2: आपको यहां अपने Free Fire एकाउंट से लिंक आईडी से लोग-इन करना है।

हर रीजन के लिए अलग कोड मौजूद रहता है।

ok के विकल्प पर क्लिक करें
ok के विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3: आपको इसके बाद रिडीम कोड डालना है और फिर “Confirm” के बटन पर क्लिक करना है।

रिडिम्प्शन की प्रक्रिया होने के बाद 24 घंटे के अंदर ही इनाम आपके एकाउंट में आ जाएगा। आप इसे गेम के अंदर मौजूद मेल सेक्शन में से हासिल कर सकते हैं। आप नीचे दी गई वीडियो द्वारा भी जानकारी ले सकते हैं।

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- DJ Alok vs Elite Andrew vs Hayato: कौन-सा कैरेक्टर Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए बेहतर है?

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now