Garena Free Fire का बीटा वर्जन सबसे पहले 2017 में लॉन्च किया गया था, इस बैटल रॉयल गेम को पब्लिश करते ही करीबन 90 मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया था। इस समय गूगल प्ले स्टोर पर Free Fire को लगभग 1+ बिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है, और इस बैटल रॉयल गेम की रेटिंग 4.2 स्टार है, इस बैटल रॉयल गेम की साइज 710MB है।
इसके आलावा हर वर्ष Free Fire के डेवेल्पर्स एनिवर्सरी मनाते हैं। तो अगस्त महीने में Free Fire की चौथी एनिवर्सरी आने वाली है, जिसमें कई सारे आइटम्स और इनाम जोड़ने वाले हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की एनिवर्सरी और इवेंट के समेत महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की चौथी एनिवर्सरी की संभावित रिलीज डेट सामने आई
Free Fire की एनिवर्सरी और इवेंट के समेत महत्वपूर्ण जानकारी
Free Fire के डेवेल्पर्स ने पिछले तीनों वर्षों की एनिवर्सरी और इवेंट 11 अगस्त 2018, 25 अगस्त 2019 और 23 अगस्त 2020 को मनाई थी। तो इन सभी एनिवर्सरी के अनुसार Free Fire चौथी एनिवर्सरी 25 अगस्त 2021 को मनाई जा सकती है।
पिछले वर्ष मनाई गई एनिवर्सरी में मौजूद इवेंट के दौरान जोड़े गए आइटम्स और इनाम नीचे वीडियोस में देख सकते हैं।
Free Fire में चौथी एनिवर्सरी के दौरान जोड़े जाने वाले इवेंट और आइटम्स
Garena Free Fire सिर्फ एनिवर्सरी के दौरान ही खिलाड़ियों को मुफ्त में खास इनाम और कैरेक्टर्स प्रदान करता है। इसलिए उसी प्रकार डेवेल्पर्स चौथी एनिवर्सरी में अच्छे प्रभावित करने वाले इनाम और आइटम्स जोड़ने वाला है, जिन्हें खिलाड़ी रिडीम करने के लिए खिलाड़ियों को Free Fire गेम के अंदर एक्टीव रहना होगा।
इनाम, इवेंट और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे वीडियो को देख सकते हैं जिससे खिलाड़ियों को कुछ जानकारी प्राप्त हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर रैंक मोड में Chrono और DJ Alok के साथ पेट्स जोड़ने के 5 जबरदस्त विकल्प