Free Fire हर दूसरे बैटल रॉयल गेम की तरह प्रभावित करने वाले आइटम्स प्रदान करता है। जैसे स्किन्स, कैरेक्टर्स, इमोट्स, एलीट पास और एलीट बंडल है। इन्हें खरीदने के लिए प्लेयर्स ज्यादातर डायमंड्स का उपयोग करते हैं लेकिन कॉइन्स का उपयोग भी कर सकते हैं। ये इनाम गेमप्ले को नहीं बढ़ाते हैं, परंतु मैदान पर इन आइटम्स का उपयोग करना काफी आकर्षक लगता है।
इन-गेम करेंसी को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जो हर प्लेयर्स के लिए संभव नहीं है। इसलिए कुछ प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स और कॉइन्स को प्राप्त करने के तरीके ढूढ़ते रहते हैं, और वह अनलिमिटेड कॉइन्स और डायमंड्स मोड का उपयोग करने लग जाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम अनलिमिटेड कॉइन्स और डायमंड्स मोड के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 3 सबसे प्रसिद्व कैरेक्टर्स बंडल्स जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए
Free Fire में अनलिमिटेड कॉइन्स और डायमंड्स मोड ऐप के बारे में छोटी-बड़ी जानकारी
Free Fire में अनलिमिटेड कॉइन्स और डायमंड्स मोड ऐप्स खिलाड़ियों को मुफ्त में डायमंड्स और कॉइन्स प्रदान करने का दावा करता है। लेकिन Free Fire एक ऑनलाइन सर्वर बेस्ड बैटल रॉयल गेम है, इसके डेवेल्पर्स के अनुसार अगर कोई प्लेयर थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करता है तो यह गैर कानूनी माना जाता है, जिससे खिलाड़ियों का Free Fire एकाउंट बैन किया जा सकता है।
क्या Free Fire में मोड का उपयोग करना लीगल है?
Garena Free Fire की आधिकारिक वेबसाइट पर काफी सारे प्रश्न पूछे जाते हैं। परंतु डेवेल्पर्स के अनुसार Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स या कॉइन्स प्राप्त करना गलत है, अगर खिलाड़ी ऐसा करता है तो प्लेयर की Free Fire ID को हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है।
इसलिए प्लेयर्स Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग ना करें। ऐसा करना गलत है और खिलाड़ी का एकाउंट हमेशा के लिए बैन होने के साथ-साथ एकाउंट की जानकारी थर्ड पार्टी ऐप्स चुरा सकता है।
Free Fire में सही तरह से डायमंड्स प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-Free Fire में रैंक मोड के लिए 3 खास पेट्स जिनका इस्तेमाल खिलाड़ियों को करना चाहिए