Garena Free Fire में समय-समय पर एलीट पास आते रहते हैं। अब एक और सीजन खत्म होने वाला है। अगले महीने से नया सीजन शुरू हो जाएगा और हर कोई इसके लिए उत्साहित है। इस बार थीम भी जबरदस्त रहने वाली हैं।
सीजन 32 का अंत होने वाला है। सीजन 33 जबरदस्त रहने वाला है। खैर, आइए नए सीजन की रिलीज डेट, थीम, मुफ्त इनाम और एमी चीज़ों पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire एलीट पास सीजन 33: रिलीज डेट, थीम, मुफ्त इनाम और प्री-ऑर्डर समेत सारी जानकारी
रिलीज डेट, थीम और इनाम
इस बार की थीम ‘Fuji Folklore’ नाम से है। एलीट पास सीजन 33 की शुरुआत 1 फरवरी से होगी। साथ ही प्री-ऑर्डर की कीमत 999 डायमंड्स है। प्री-ऑर्डर करने पर ‘Fuji Folklore Surfboard’ इनाम पर मिलेगा।
एलीट पास की कीमत 499 डायमंड्स होगी वहीं एलीट बंडल की कितम 999 डायमंड्स रहेगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire कंपेनियन वेबसाइट क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
लीक मुफ्त इनाम
एलीट पास सीजन 33 के मुफ्त इनामों में ये चीज़ शामिल है:
आप लीक हुए इनामों की जानकारी नीचे वीडियो में भी पा सकते हैं:
Free Fire के सीजन 33 का एलीट पास प्री-ऑर्डर कैसे करें?
इन स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और एलीट पास पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद प्री-ऑर्डर पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अंत में 999 डायमंड्स खर्च करके आप पास को प्री-ऑर्डर में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टेप-बाय-स्टेप Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम बनाने का आसान तरीका