Free Fire में मुफ्त डायमंड्स किस तरह हासिल किये जा सकते हैं?

Free Fire
Free Fire

Free Fire में हर कोई डायमंड्स खरीदकर अलग-अलग तरीके के इनाम पा सकता है। कुछ खिलाड़ी जेब से पैसे खर्च नहीं कर पाते हैं। ऐसे में वो मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के तरीकों पर नजर डालते हैं। इस आर्टिकल में हम मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के सबसे भरोसेमंद तरीकों के बारे में बात करेंगे। ध्यान रहें कि मुफ्त में डायमंड्स पाना इतना आसान काम नहीं है। इसमें काफी मेहनत लगती हैं।


Free Fire में मुफ्त डायमंड्स किस तरह हासिल किये जा सकते हैं?

#1 Google Opinion Rewards

Image Credits: Google Play Store
Image Credits: Google Play Store

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से आप छोटे और आसान सर्वे करके गूगल प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में उन्हें आप सीधा Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप के दौरान उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono की तरह 5 सबसे शानदार कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं


#2 GrabPoints

(Image Credits: grabpoints.com)
(Image Credits: grabpoints.com)

GrabPoints एक प्रसिद्ध GPT वेबसाइट है। इसपर आप सर्वे और टास्क करते हुए इनाम पा सकते हैं। साथ ही आप उन्हें गिफ्ट कार्ड के रूप में रिडीम कर सकते हैं और फिर डायमंड्स खरीद सकते हैं।


#3 YSense

(Image Credits: ysense.com)
(Image Credits: ysense.com)

YSense भी GrabPoints की तरह एक GPT वेबसाइट यही। आप यहां पर भी टास्क और सर्वे करते हुए इनाम पा सकते हैं। बाद में उनसे डायमंड्स आसानी से खरीद सकते हैं।


खिलाड़ियों को अनलिमिटेड डायमंड जनरेटर्स से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये सभी नकली होते हैं। साथ ही ये चीज़ काम नहीं करती है। इसके साथ ही गलत तरीके से डायमंड्स पाने पर Free Fire एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है।

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में गिल्ड के लिए 30 स्टाइलिश नामों के विकल्प जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं