Free Fire के अंदर मुफ्त में केओ नाईट शॉक बंडल और स्काईविंग Mk1 कैसे पाएं?

Free Fire
Free Fire

Free Fire में आधिकारिक रूप से केओ नाईट इवेंट आ गया है। आप यहां मुफ्त में इनाम हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट से आयटम मुफ्त में पाने के तरीके के बारे में बात करेंगे।

Ad

Garena Free Fire में केओ नाईट शॉक बंडल और स्काईविंग Mk1 मुफ्त में कैसे पाएं?

Ad

इस इवेंट का नाम अल्टीमेट फाइटर है। इसकी शुरुआत 17 अप्रैल से हुई है और ये 2 मई एक है। इस दौरान कई सारे इनाम मौजूद है और एक नया बंडल भी आया है। इवेंट के दौरान खिलाड़ियों को डेली मिशन्स पूरे करने होते हैं जिससे उन्हें नाईट फाइटर बेल्ट और नाईट अल्टीमेंट बेल्ट मिल सकता है।

Free Fire में अल्टीमेट फाइटर इवेंट
Free Fire में अल्टीमेट फाइटर इवेंट

ये टोकन्स आपको मैच ड्राप के बाद मिलेंगे जिसके अनुसार:

Ad
  • 2x केओ नाईट फाइटर बेल्ट – 17 अप्रैल से 2 मई (दिन में ज्यादा से ज्यादा 20)
  • 2x केओ नाईट अल्टीमेट बेल्ट – सिर्फ 24 अप्रैल (दिन में ज्यादा से ज्यादा 20)
  • 1x केओ नाईट अल्टीमेट बेल्ट – 25 अप्रैल से 2 मई (दिन में ज्यादा से ज्यादा 10)

टोकन्स हासिल करने के बाद आपको अलग-अलग तरीके से पंच करते हुए दुश्मनों को मारना होगा। उन्हें हराने के बाद दुश्मन एक बॉक्स छोड़ेगा जिसमें से आपको कोई एक इनाम मिल जाएगा।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के सबसे भरोसेमंद तरीके

लेवल 3 नाईट आएगा जहां आपको केओ नाईट शॉक बंडल मिलेगा। खिलाड़ियों को बंडल हासिल करने के लिए 7 विरोधियों को हराना होगा। ये रहे इवेंट में फाइटर रिवार्ड्स के इनाम:

इनाम जिन्हें हासिल कर सकते हैं
इनाम जिन्हें हासिल कर सकते हैं

स्काईविंग Mk1 को आप 18 अप्रैल से लॉगिन करते हुए हासिल कर सकते हैं। खिलाड़ियों को सिमित दिनों तक लॉगिन करना होगा और फिर वो इनाम पाएंगे।

Ad
लॉगिन में इनाम
लॉगिन में इनाम

ये रही इनामों की जानकारी:

Ad
  • बाउंटी टोकन प्ले कार्ड (14 दिन) – 1 दिन लॉगिन करने पर
  • 500x Universal Fragments – 3 दिन लॉगिन करने पर
  • 2x पेट फूड – 5 दिन लॉगिन करने पर
  • स्काईविंग Mk1 – 7 दिन लॉगिन करने पर

ये भी पढ़ें:- Free Fire में वॉच-टू-विन इवेंट से मुफ्त में इनाम कैसे हासिल करें?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications