Free Fire में कई सारे शानदार आयटम्स मौजूद रहते हैं। हर आयटम को डायमंड्स की मदद से खरीदा जाता है। इस दौरान कई खिलाड़ी रहते हैं जिनके पास डायमंड्स खरीदने के लिए पैसे नहीं रहते हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए Garena समय-समय पर रिडीम कोड्स लाता रहता है। इन कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में इनाम हासिल किये जा सकते हैं।
Free Fire में रिडीम कोड्स क्या है?
Free Fire का रिडीम कोड असल में शब्दों और अंकों के मिश्रण से बना हुआ रहता है। आप इसकी मदद से मुफ्त में इनाम पा सकते हैं। ये कोड्स असल में Free Fire अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर डालता रहता है। जो खिलाड़ी इसे पहले उपयोग कर लेता है, उसका फायदा होता है। बाद में रिडीम कोड्स का महत्व खत्म हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मई 2021 में 3 सबसे अच्छे कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स जिनका उपयोग किया जाना चाहिए
Free Fire के लिए रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करते हैं?
आप इन स्टेप्स का पालन करते हुए आसानी से रिडीम कोड्स का उपयोग कर पाएंगे:
- सबसे पहले आधिकारिक रिडिम्प्शन वेबसाइट पर जाएं या फिर यहां क्लिक करें।
- खिलाड़ियों को इसके बाद अपनी आईडी से लोग इन करना है।
- रिडीम कोड डालें और कंफर्म के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘OK’ के विकल्प को चुनें।
- इसके बाद इन-गेम में जाकर मेल सेक्शन को चेक करें और इनाम हासिल करें। 24 घंटे के अंदर इनाम आपके एकाउंट में आ जाता है।
नोट: खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा कि अगर कोड से रिडीम करते समय एरर आता है तो फिर समझ जाएं कि आपने गलत कोड डाला है या फिर कोड पहले ही कई बार उपयोग किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में मोड्स का उपयोग करने से हो सकता है खतरा, एकाउंट होगा हमेशा के लिए बैन