Free Fire में फेंसी और स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं?

Free Fire में फेंसी और स्टाइलिश गिल्ड नाम (Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire में फेंसी और स्टाइलिश गिल्ड नाम (Image Credit: ff.garena.com)

Garena Free Fire में गिल्ड का बड़ा ही महत्व है, यह उन खिलाड़ियों के लिए बेहतर है जो एक साथ बैटल रॉयल मैचों का मजा लेते हैं। दुनिया में किसी भी गेमर्स से जुड़ने के लिए प्लेयर उनकी गिल्ड में शामिल हो सकता है, या एक गिल्ड बना सकता है।

गेम के अदंर गिल्ड बनाना काफी आसान है, लेकिन खिलाड़ियों को इसके लिए जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं। गिल्ड बनाने के बाद अपने दोस्तों को इनवाइट करके जोड़ भी सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम फेंसी और स्टाइलिश गिल्ड नाम बनाने के बारे में जानने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में अनोखे पेट्स और गिल्ड नाम किस प्रकार बना सकते हैं।


Free Fire में फेंसी और स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं?

youtube-cover

Free Fire में गिल्ड बनाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. Free Fire चालू करें, और राइट साइड में गिल्ड का बटन दिख जाएगा उसपर क्लिक करें।
  2. उसके बाद राइट साइड में नीचे की तरह क्रिएट गिल्ड पर क्लिक करें।
  3. फिर प्लेयर अपनी पसंद से गिल्ड सेट कर सकता है।
  4. लेकिन, खिलाड़ियों को 5000 गोल्ड या 1000 डायमंड्स की जरूरत पड़ती है, जिसे इन-गेम करेंसी कहते हैं।
  5. उसके बाद सभी फ्रेंड्स की लिस्ट खुल जाएगी, अपनी पसंद से किसी भी प्लेयर को जोड़ने के लिए इनवाइट भेज सकते हैं।
  6. गिल्ड पर क्लिक करें, गिल्ड बन जाएगा।

नोट: Free Fire में सभी खिलाड़ियों के पास गिल्ड का बटन मौजूद होता है, जिसपर क्लिक करने के बाद सारी गिल्ड स्क्रीन पर खुल जाएगी। अपनी पसंद से किसी भी गिल्ड पर क्लिक कर सकते हैं अगर गिल्ड का लीडर रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करता है तो आप उस गिल्ड का हिस्सा बन जाएंगे।


Free Fire में फेंसी और स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बना सकते हैं?

गिल्ड नाम बनाने के लिए जनरेटर का उपयोग कर सकते हैं
गिल्ड नाम बनाने के लिए जनरेटर का उपयोग कर सकते हैं

Free Fire में सभी प्लेयर्स अपने-अपने गिल्ड को खास और अनोखा बनाना चाहते हैं। परंतु बेहतर गिल्ड इतना आसानी से नहीं मिलता है। एंड्रॉइड और iOS कीबोर्ड भी खिलाड़ियों को अच्छे सिम्बॉल्स नहीं प्रदान करते हैं। लेकिन कुछ वेबसाइट है जिन्हें प्लेयर उपयोग कर सकते हैं। जैसे nickfinder.com, fornite.freefire-name.com, है।

यह वेबसाइट खिलाड़ियों को अच्छे फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ फेंसी गिल्ड नाम प्रदान करती है, जिन्हें प्रोफाइल में जाकर उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स करेंसी का टॉप-अप करने का सही तरीका