Garena Free Fire में कई सारे बंडल्स, हथियारों की स्किन्स और अन्य चीज़ें मौजूद रहती हैं। खिलाड़ी इन चीज़ों को डायमंड्स की मदद से खरीदते हैं। हालांकि, डायमंड्स को खरीदने के लिए जेब से पैसे खर्च करने होते हैं। इसके चलते हमेशा ही खिलाड़ियों को डायमंड्स का उपयोग सोच समझकर करना चाहिए।
Free Fire में डायमंड्स का उपयोग सही तरह से कैसे करें?
#1 - एलीट पास में निवेश करें
Free Fire में एलीट पास खरीदना सबसे शानदार विकल्प रहेगा। एलीट पास खरीदने के बाद आप आसान टास्क करते हुए कई सारे इनाम पा सकते हैं। एक एलीट पास की कीमत 499 डायमंड्स रहती हैं। आप सारे मिशन्स को पुरे करते हुए अलग-अलग तरह की चीज़ें पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक बढ़ाने के लिए 5 बातें जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना चाहिए
#2 - कैरेक्टर्स खरीदें
Free Fire में हर एक खिलाड़ी को कैरेक्टर्स में निवेश जरूर करना चाहिए। इससे आपके डायमंड्स खराब नहीं होते क्योंकि आपको मैच के दौरान उनसे मदद मिलती हैं। आप अपने खेलने के तरीके के अनुसार कैरेक्टर्स खरीद सकते हैं। अगर आप Alok और Chrono जैसे ताकतवर कैरेक्टर्स में निवेश करेंगे तो आपको जरूर ही बड़ा फायदा होगा। ये कैरेक्टर्स 599 डायमंड्स में मौजूद है।
#3 - पावरअप्स और आयटम्स में निवेश करने से बचें
डायमंड्स खर्च करके पावरआपस और हेडस्टार्ट खरीदने का कोई अर्थ नहीं रहता है। हर दिन लोग-इन करने पर ही इस तरह की ढेरों चीज़ें मिल जाती हैं। आप इन चीज़ों को इवेंट्स में से भी पा सकते हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय रखी है। आप अपनी जरूरत के अनुसार डायमंड्स का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में सही तरह से निशाना लगाने और बेहतर मूवमेंट स्पीड के लिए सबसे शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स