Free Fire India ने हाल ही में Free Fire India ईस्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा की। फैंस के पास इस दौरान अपने पसंदीदा खिलाडियों को वोट देने का मौका था। वोटिंग 1 जनवरी 2021 से 3 जनवरी 2021 के सुबह 11 बजे तक खुली थी।
इस अवॉर्ड को देकर भारतीय खिलाडियों को सम्मान किया गया है। साथ ही हर एक कैटेगरी के विजेटों को Free Fire India Esport की ट्रॉफी दी जाएगी।
चार में से तीन अवॉर्ड्स (स्क्वाड कप्तान , फ्रैगर और बेस्ट प्ले ऑफ द ईयर) का पुरस्कार Total Gaming Esports के खिलाडियों को मिले। 2020 में Total Gaming Esports ने Free Fire India Championship: Fall 2020 में जीत दर्ज की थी। इस टीम के मालिक भारत के सबसे बड़े गेमिंग यूट्यूबर अजय "अज्जू भाई" है और उनके यूट्यूब पर 18.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।
CriticalX Elite के प्रसिद्ध खिलाडी Pahadi ने स्नाइपर ऑफ द ईयर का इनाम मिला। साथ ही उन्होंने FFIC Fall 2020 में MVP का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
Free Fire India ईस्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की हुई घोषणा
#1 - स्क्वाड कैप्टन ऑफ द ईयर
TG- FozyAjay (विजेता)
Jonty
XTZ- Ilumnati
4UN- Deadsoul
#2 - फ्रैगर ऑफ द ईयर
VasiyoCRJ7 (विजेता)
Golden
XTZ- Indro
4UN Anand
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile प्लेयर्स ने FAU-G के रिलीज की घोषणा पर बनाए मजेदार मिम्स, देखकर हँसी नहीं रोक पाएंगे
#3 - स्नाइपर ऑफ द ईयर
Pahadi (विजेता)
TG- Mafiabala
XTZ- Mr. JayYT
MG- Aayush
#4 - बेस्ट प्ले ऑफ द ईयर
VasiyoCRJ7's magnificent play at the FFCS Asia Finals (विजेता)
TG MafiaBala sniper clutch
UG Empire sniper squad wipe
4UN Swastik's insane fight
#5 - कास्टिंग डुओ ऑफ द ईयर
MambaSR and Aura (विजेता)
Evil and AB
fLoki and Kripz
AB and Aura
ये भी पढ़ें;- Scout ने अपनी टीम Xpark के PUBG Mobile रोस्टर को किया रिलीज, गेम की वापसी पर संदेह की वजह से लिया बड़ा निर्णय