PUBG Mobile को भारत में बैन हुए 4 महीने से ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में नई ईस्पोर्ट्स संस्थाओं के लिए अपने रोस्टर को बिना किसी टूर्नामेंट के इतने समय तक साथ बनाए मुश्किल रह रहा था। हाल ही में Team Xspark की भी यही स्थिति रही है। इसके चलत्ते उन्होंने अपने PUBG Mobile के भारतीय रोस्टर को रिलीज कर दिया।
Team Xspark के मालिक और प्रसिद्ध PUBG Mobile प्लेयर तन्मय "Scout" सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट किया।
"जैसा की आपको पता है कि PUBG भारत में सरकार द्वारा बैन किया गया है और हम इस निर्णय का पूरी तरह सम्मान करते हैं। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम लाइनअप को रिलीज कर रहे हैं क्योंकि भारत में PUBG Mobile की वापसी को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आ रही हैं।"
"मैं अपने सारे भाइयों (टीम के रोस्टर) को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा और उनके लिए हमेशा मौजूद रहूंगा। गुड लक चैंप्स।"
Team Xspark का PUBG Mobile रोस्टर
Team X 420op- शिवम राघव (IGL, असॉल्टर)
Team X Destro- अमर खान (असॉल्टर)
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की भारत में गैरमौजूदगी में Players on Retaliation नाम का भारतीय गेम आया सामने
Team X EvoO- मोहम्मद शाहिल (असॉल्टर)
Team X Aditya- आदित्य माथे (असॉल्टर)
Urvesh (टीम मैनेजर)
उनके लाइन-अप में 4 असॉल्टर मौजूद थे और वो हमेशा ही अपने आक्रमक गेमप्ले के लिए फेमस थे। उन्होंने PUBG Mobile Club Open: Fall Split India 2020 में हिस्सा लिया था और बड़ी जीत दर्ज की थी। साथ ही वो PUBG Mobile Pro League: South Asia Fall Split के लिए क्वालिफायई हो गए थे। खैर, बैन की वजह से PMCO नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:- Jio Games और Mediatek ने मिलकर Free Fire के टूर्नामेंट की घोषणा की, 12.5 लाख रूपये की होगी इनामी राशि