PUBG Mobile की भारत में गैरमौजूदगी में Players on Retaliation नाम का भारतीय गेम आया सामने

(Image via Chennai Games)
(Image via Chennai Games)

PUBG Mobile को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है और भारत में इसके कई सारे प्रशंसक थे। इसके बावजूद पिछले साल सितंबर के महीने में गेम को भारत में बैन कर दिया है। वापसी की घोषणा जरूर हुई थी लेकिन अबतक गेम आया नहीं है।

इस दौरान हर कोई नए गेम्स की तलाश कर रहा है। खैर, Players on Retaliation नाम के एक गेम के बारे में जानकारी मिली है, जिसे भारत के Chennai Games स्टूडियो ने बनाया है।


PUBG Mobile की भारत में गैरमौजूदगी में Players on Retaliation नाम का गेम आया सामने

23 दिसंबर को चेन्नई शहर के डेवलपर्स ने फेसबुक पर गेम की घोषणा की और बताया:

“ POR (Players On Retaliation) एक नया शूटिंग बैटल रॉयल है जहां नॉनस्टॉप एक्शन, थ्रिल और रिवेंज देखने को मिलेगा और आपको एक ताकतवर स्टोरीलाइन वाला शूटर देखने को मिलने वाला है!”

POR में बैटल रॉयल के साथ ही स्टोरी मोड भी देखने को मिल सकता है। इस पसत में उन्होंने आगे बताया कि इसमें कुछ शानदार हथियार, आकर्षक कैरेक्टर्स और कई FPS और TPS समेत ऑनलाइन शूटर के रूप में अलग-अलग विकल्प मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की तरह 5 गेम्स जिनकी गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग्स है

गेम के टीजर में कुछ हथियार और मैप्स की झलक देखने को मिली है। साथ ही इसने गेमप्ले को अच्छा दिखाया। देखना होगा कि अब कबतक इस गेम को लाने का निर्णय लिया जाता है।

youtube-cover

देखना रोचक होगा कि Players On Retaliation को रिलीज के बाद किस तरह की प्रतिक्रिया मिलती हैं। PUBG Mobile की भारत में वापसी पर काफी सवाल है। हर किसी को नए गेम्स ट्राय करने पड़ रहे हैं लेकिन काफी कम लोग दूसरे गेम्स पर शिफ्ट हो पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile और Google की हो सकती हैं पार्टनरशिप, गेम की वापसी के चांस बढ़ेंगे

App download animated image Get the free App now