PUBG Mobile और Google की हो सकती हैं पार्टनरशिप, गेम की वापसी के चांस बढ़ेंगे

Technical Guruji
Technical Guruji

PUBG Mobile की वापसी का हर कोई इंताजर कर रहा है। लंबे से घोषणा हो चुकी हैं और ऐसे में अबतक भारतीय वर्जन रिलीज नहीं हुआ है। हाल ही में Technical Guruji (गौरव चौधरी) ने अपनी एक वीडियो में बताया कि PUBG Mobile की Google के साथ साझेदारी हो सकती हैं।


PUBG Mobile और Google की हो सकती हैं पार्टनरशिप, Technical Guruji ने बताया

उन्होंने वीडियो में बताया:

"PUBG Mobile को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, वो अपडेट ये है कि हमने देखा है कि Krafton ने नया कंट्री मैनेजर हायर किया है। अभी यहां पर बातें चल रही हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप हो गयी हैं और अजुर के साथ उनके सर्वर आदि है लेकिन यहां पर अभी PUBG Corporation गूगल के साथ पार्टनरशिप प्लानिंग कर रहा है।"
"क्योंकि उन्हें अच्छे क्लाइंट्स और अच्छे नाम चाहिए, जिसके चलते शायद सरकार गेम की वापसी के आवेदन को स्वीकार कर लें। Krafton एक कोरियन कंपनी है, हमने माइक्रोसॉफ्ट की भी बात कर ली है, अभी यहां पर गूगल के साथ में भी PUBG पार्टनरशिप करना चाहेगा।"
"इसके बाद ही हम देख पाएंगे कि शायद भारतीय सरकार अनुमति दे दें क्योंकि अभी के लिए उन्हें अपनी रेप्युटेशन सही करनी जरुरी है। इसके लिए रिपोर्ट्स के हिसाब से लगता है कि गूगल के साथ PUBG Mobile बातें कर रहा है। अब देखना होगा कि कबतक वापसी होती है और क्या गूगल का भी इसमें लिंक होता है या नहीं।"

youtube-cover

(6:00 मिन्ट्स पर)

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारतीय वर्जन को लॉन्च करने के लिए अबतक कोई अनुमति नहीं मिली है


अन्य घोषणाओं के लिए खिलाडी PUBG Mobile के आधिकारिक भारतीय सोशल मीडिया हैंडल्स चेक कर सकते हैं:

इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें

फेसबुक: यहां क्लिक करें

यूट्यूब चैनल: यहां क्लिक करें

डिस्कॉर्ड: यहां क्लिक करें

वेबसाइट: यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें;- Krafton ने भारत में PUBG Mobile की नई ऑपरेशन टीम तैयार की

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now