Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार Evo Vault इवेंट को जोड़ा जाता है। थोड़े समय पहले ही इस वॉल्ट के इनामों में बदलाव देखने को मिला। कुछ अन्य इनामों को इसमें शामिल किया गया और कुछ को हटा दिया गया। इस आर्टिकल में हम Evo Vault में मौजूद इनामों के बारे में बात करेंगे और यह भी जानेंगे कि इनाम किस तरह से हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में Evo Vault में मौजूद सभी इनामों की लिस्ट और इन्हें कैसे हासिल करें?
Evo Vault इवेंट में ढेरों शानदार गन स्किन्स मौजूद हैं। इसमें टोकन क्रेट्स, वाउचर्स और अन्य आयटम हैं। इस इवेंट में यह इनाम मौजूद हैं:
- Woodpecker Majestic Prowler स्किन
- UMP Booyah Day 2021 स्किन
- AN94 Evil Howler स्किन
- M1014 Scorpio Shattered स्किन
- Booyah Day UMP टोकन क्रेट
- Majestic Prowler (Woodpecker) टोकन क्रेट
- Scorpio Shattered (M1014) टोकन क्रेट
- Evil Howler (AN94) टोकन क्रेट
- बॉनफायर
- पॉकेट मार्केट
- आर्मर क्रेट
- सीक्रेट क्लू
- लक रॉयल वाउचर (आखिरी तारीख: 31 मार्च 2024)
- गोल्ड रॉयल वाउचर (आखिरी तारीख: 31 मार्च 2024)
इस इवेंट में एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं। आप 10+1 स्पिन को 200 डायमंड्स में कर सकते हैं।
इनाम किस तरह से हासिल कर सकते हैं?
Evo Vault से इनाम पाने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर आपको लक रॉयल का विकल्प दिख जाएगा, उसे चुनें।
स्टेप 3: Evo Vault बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें और किस्मत रही, तो इनाम आपको मिल जाएगा।
अगर आप इवो गन स्किन्स को कम कीमत में पाना चाहते हैं, तो यह एक शानदार इवेंट है। ध्यान रखें कि अभी लगभग 2 हफ्ते बाकी हैं और इसी के चलते आपके पास सोचने के लिए काफी ज्यादा समय है।