3 GB रैम वाले फोन्स के लिए Free Fire में सबसे बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स

image via ff.garena.com ff14
image via ff.garena.com ff14

Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का अहम किरदार रहता है। कई लोग महंगे फोन्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में उन्हें अपना गेम बेहतर करने के लिए सेटिंग्स को अच्छा बनाना होता है। Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी ज्यादा अहम किरदार रहता है। इससे गेम में खिलाड़ियों की स्पीड के मामले में सुधार देखने को मिलता है। खैर, इस आर्टिकल में हम 3GB रैम वाले फोन्स के लिए सबसे शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे।


3 GB रैम वाले फोन्स के लिए Free Fire में सबसे बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स

नीचे दी गई सेटिंग्स का उपयोग करके आप हथियारों का रेकोईल कम कर सकते हैं। इसके साथ ही आप सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए इन सेंसिटिविटी सेटिंग्स का उपयोग भी कर सकते हैं।

Image via Free Fire
Image via Free Fire
  • जनरल: 100
  • रेड डॉट: 81
  • 2X स्कोप: 71
  • 4X स्कोप: 65
  • AWM स्कोप: 38

ये भी पढ़ें:- Free Fire के बरमूडा मैप पर जबरदस्त लूट पाने के लिए 3 सबसे अच्छी जगहें जहां खिलाड़ी लैंड कर सकते हैं

इन स्टेप्स का पालन करके आप इन सेटिंग्स को गेम में सेट कर सकते हैं:

  • Free Fire खोलें और मुख्य स्क्रीन का इंतजार करें।
  • सेटिंग्स के विकल्प में जाएं।
  • इसके बाद एक मेनू खुल जाएगा और कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • सेंसिटिविटी सेटिंग्स को चुनें।
  • ऊपर बताई गई सेटिंग्स का उपयोग कर लें।

नई सेटिंग्स के साथ गेमप्ले में सुधार कैसे करें?

सेंसिटिविटी सेटिंग्स हर डिवाइस के लिए अलग-अलग रहती हैं। ऐसे में शायद ये आपके लिए उतनी उपयोगी न हो। खैर, इन सेटिंग्स को 3 GB रैम वाले फोन्स के लिए बनाया गया है।

youtube-cover

सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव करने के बाद खिलाड़ियों को अभ्यास करना होगा। साथ ही उन सेटिंग्स के हिसाब से आपको अपने गेमप्ले को ढालना होगा। सीधा रैंक मैच खेलने से आप बेहतर प्रदर्शन नहीं करने लग जाएंगे। आपको इसके लिए ट्रेनिंग मोड खेलने की कोशिश करना चाहिए।

सही हेडशॉट लगाने के लिए खिलाड़ी को बॉडी पर निशाना लगाने के बाद क्रॉसहेयर को थोड़ा उपयोग करना है। इसके बाद शॉट लगा देना है। इससे आपके हेडशॉट लगने के चांस बढ़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मई 2021 में 3 सबसे अच्छे कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स जिनका उपयोग किया जाना चाहिए

Edited by Ujjaval E-Sports