Free Fire को PC पर डाउनलोड करके कैसे खेल सकते हैं? 

Garena Free Fire was recently named the Mobile Game of the Year at the Esports Awards 2021 (Image via ff.garena.com)
Garena Free Fire was recently named the Mobile Game of the Year at the Esports Awards 2021 (Image via ff.garena.com)

Free Fire गेम को Garena ने लॉन्च किया है जिसे प्ले स्टोर पर करोड़ो लोगों ने डाउनलोड किया है। इसमें 50 खिलाड़ी एक-दूसरे से फाइट के लिए मैदान पर उतरते है, जिसमें काफी शानदार मोड्स मौजूद है। खिलाड़ी की सहायता करने के लिए Free Fire के डेवेल्पर्स ताकतवर कैरेक्टर्स और गन्स जोड़ते रहते हैं।

कई खिलाड़ी Free Fire को PC पर खेलना पसंद करते है तो एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर खेल सकते हैं। तो इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire को PC पर डाउनलोड करके कैसे खेलें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को सस्ते PC पर डाउनलोड कैसे किया जा सकता हैं?


Free Fire को डाउनलोड करके PC पर कैसे खेलें?

Bluestacks
Bluestacks

Free Fire गेम को खेलने के लिए मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेहत सारे एम्यूलेटर मौजूद है। लेकिन अधिकांश गेमर्स द्वारा ब्लूस्टैक्स का उपयोग किया जाता है, इसलिए खिलाड़ी के ब्लूस्टैक्स सबसे बढ़िया विकल्प है जिसकी मदद से सभी लोग आसानी से Free Fire का मजा ले सकते हैं। ब्लूस्टैक्स के फीचर्स निचे दिए गए है:

  • प्रीसेट्स पर नियंत्रण और उन्हें बदला जा सकता है
  • आप अलग-अलग तरीके से चला सकते हैं
  • आप एक बटन से रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं और इसका रिप्ले भी देख सकते हैं
  • काफी ज्यादा FPS मौजूद है
  • HD ग्राफिक्स मौजूद है

निचे दी गई स्टेप्स का पालन करके ब्लूस्टैक्स की मदद से PC पर Free Fire को डाउनलोड करके कैसे खेल सकते हैं:

स्टेप 1: ब्लूस्टैक्स को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: गूगल प्ले स्टोर चालू करें, और एकाउंट से लॉगिन करें।

Free Fire को सर्च करें
Free Fire को सर्च करें

स्टेप 3: Free Fire को सर्च करें, टॉप रिजल्ट में Free Fire पर क्लिक करें।

Free Fire on Bluestacks
Free Fire on Bluestacks

स्टेप 4: इंस्टॉल पर क्लिक करें।

Free Fire डाउनलोड होने के बाद खिलाड़ी आसानी से अपने PC पर Free Fire का मजा ले सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करें?

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications