Free Fire Max विश्व में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। ये फ्री फायर का मैक्स वर्जन है जिसे गरेना के डेवेल्पर्स ने ही डेवेलप किया है। इस गेम के अंदर फीचर्स और ग्राफिक्स को काफी ज्यादा इम्प्रूव किया है। इस गेम के अंदर खिलाड़ियों को अनोखे और लिजेंड्री इनाम मिलते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन, इमोट्स, एलीट पास और एलीट बंडल आदि।
ये गेम के कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव आइटम की लिस्ट में शामिल है। इन सभी को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। हालांकि, अधिकांश गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है और इसे मुफ्त में खरीदने के लिए यहां पर खास रस्ते मौजूद है।
1) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
फ्री फायर मैक्स में मुफ्त डायमंड्स को पाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड बेहतरीन ऑप्शन है। इस एप्लिकेशन को गूगल के डेवेलपर ने बनाया था और वर्तमान में करोड़ों प्लेयर्स के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस ऐप को 4.5 रेटिंग दी गई है।
गेमर्स इसे डाउनलोड करके प्रोफाइल बना ले। उसके बाद सर्वे और कार्य को पूरा करके गूगल क्रेडिट्स और गिफ्ट कार्ड प्राप्त करें। इन सभी का इस्तेमाल करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करें।
2) जीपीटी वेबसाइट्स और एप्लिकेशन
फ्री फायर मैक्स में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए प्लेयर्स को जीपीटी वेबसाइट और एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इंटरनेट और गूगल पर अनेक वेब और ऐप मौजदू है। इन सभी पर गेमर्स को सर्वे और अन्य कार्य करना पड़ता है। उसके बाद गिफ्ट कार्ड मिलने हैं। इन सभी का उपयोग करके फ्री डायमंड्स खरीद सकते हैं।