Free Fire में कई अलग-अलग तरीके के फीचर्स है। इसमें से एक लेवल बढ़ाने का विकल्प है। खिलाडी EXP कार्ड्स की मदद से लेवल बढ़ा सकते हैं। Free Fire में हर कोई अपनी लेवल जल्दी बढ़ाना चाहता है। ऐसे में आप इन आसान तरीकों से गेम के अंदर अपनी लेवल को बढ़ा सकते हैं।
Free Fire में आसानी से जल्दी लेवल कैसे बढ़ाएं?
#1 EXP कार्ड्स का उपयोग करें
आप PUBG Mobile में EXP कार्ड की मदद से अपने लेवल को ऊपर लेकर अजा सकते हैं। EXP कार्ड्स हर गेम में आपके पॉइंट्स डबल हो जाते हैं और आपको इससे काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है। आप पावर-अप्स के विकल्प से इन कार्ड्स के बारे में सारी चीज़ें जान सकते हैं।
#2 ज्यादा डायमंड्स खरीदें
जब खिलाडी Free Fire में टॉप-अप्स करते हैं तो उन्हें मुफ्त में EXP पॉइंट्स मिलते हैं। साथ ही इसके चलते वो अपने कैरेक्टर की लेवल काफी जल्दी बढ़ा सकते हैं। इन-गेम इवेंट्स में जरूर हिस्सा लें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire बना गेम ऑफ द ईयर, PUBG Mobile और COD Mobile को किया पराजित
#3 ज्यादा रैंक मैच खेलें
क्लासिक या रैंक मैच में सबसे ज्यादा EXP पॉइंट्स मिलते हैं। Free Fire में आप ज्यादा किल्स करने के बजाय सर्वाइव करके EXP पॉइंट्स पा सकते हैं। इससे आपकी रैंक काफी जल्दी बढ़ेगी।आप रैंक मोड में ज्यादा मैच जरूर खेलें।
#4 डेली मिशन्स करें
डेली मिशन्स और एक्टिविटी में मदद से आपको ज्यादा EXP पॉइंट्स मिलते हैं। आपको मैप सेक्शन में डेली मिशन्स मिल जाते हैं। आप उन्हें पूरा करके EXP पॉइंट्स हासिल करने पर भी मुख्य रूप से ध्यान दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की बड़ी प्रतियोगिता का हुआ ऐलान, Qualcomm ने रखी 50 लाख रुपयों की इनामी राशि