Free Fire सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है जिसे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। कुछ प्रोफेशनल प्लेयर्स स्ट्रीम भी करते हैं। गेम के अंदर IGN/निकनेम का काफी ज्यादा महत्व है। यूट्यूब पर कुछ स्ट्रीमर्स के फेमस स्टाइलिश नाम मौजूद है, सभी प्लेयर्स अनोखा नाम बनाना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में स्टाइलिश फोंट्स का इस्तेमाल करके दूसरे खिलाड़ियों से बेहतर नाम कैसे बनाएं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 3 जबरदस्त वेबसाइट जहां से खिलाड़ी डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं
Garena Free Fire में स्टाइलिश फोंट्स का इस्तेमाल करके दूसरे खिलाड़ियों से बेहतर नाम कैसे बनाएं?
प्लेयर्स मोबाइल कीबोर्ड का उपयोग करके स्टाइलिश नाम नहीं बना सकते हैं। लेकिन, इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट का इस्तेमाल करके अनोखा नाम बना सकते हैं। जैसे fancytexttool.com, lingojam.com, gypu.com, और fancytextguru.com है। Garena Free Fire में स्टाइलिश नाम बनाने के लिए स्टेप्स फॉलो करें।
स्टेप 1: ऊपर दी गई वेबसाइट में से किसी एक को गूगल पर खोलें।
ये भी पढ़ें:- Action Bolt की Free Fire ID, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, कंट्री, और अन्य जानकारी
स्टेप 2: टेक्स्ट फिल्ड में नाम डालें, और प्राप्त नतीजों में से नाम पसंद करें।
स्टेप 3: उसके बाद नाम को कॉपी करें, और Free Fire में जाकर उपयोग करें।
Free Fire के अंदर निकनेम को कैसे बदल सकते हैं?
Free Fire में नाम बदलने के लिए स्टेप्स फॉलो करें:
- Free Fire चालू करें, और लेफ्ट साइड प्रोफाइल वाली बटन पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल खुल जाएगी, उसके बाद पीले रंग नाम बदलने वाले बटन पर क्लिक करें।
- डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। टेक्स्ट बॉक्स में वेबसाइट से पसंद किया गया नाम पेस्ट करना होगा।
- उसके बाद नीचे 390 डायमंड्स पर क्लिक करें।
(नोट: इस आर्टिकल का इस्तेमाल करके Free Fire में अनोखा और स्टाइलिश नाम प्राप्त कर सकते हैं)
Free Fire में निकनेम खिलाड़ियों की पहचान होती है, स्टाइलिश नाम खिलाड़ियों को प्रोशनल बना देता है। इसलिए इस आर्टिकल का उपयोग करें और अच्छा नाम प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर रैंक मोड में Jai कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 3 अच्छे विकल्प