Garena Free Fire एक प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है और इसे करोड़ो लोगों द्वारा खेला जाता है। गेम को रोचक बनाने के लिए Garena नए अपडेट्स लाता है। इस अपडेट में पोशाकें और गन की स्किन्स मौजूद रहती है। खिलाडी इन इनामों को डायमंड्स की मदद हासिल कर सकते हैं।
बड़ी बात ये है कि डायमंड हासिल करने के लिए आपको असली पैसों का उपयोग करना होता है। ऐसे में बहुत सारे लोग इन चीज़ों को हासिल नहीं कर पाते। इस वजह से डेवलपर्स समय-समय पर रिडीम कोड्स लाता है। इन कोड्स का उपयोग करके खिलाडी आसानी से बड़े इनाम मुफ्त में पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Triggered Insaan (Live Insaan) की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी
बहुत सारे लोगों को नहीं पता है कि इन कोड्स को कैसे उपयोग किया जाता है। साथ ही Free Fire इन कोड्स को सोशल मीडिया पर डालता रहता है।
Free Fire में रिडीम कोड्स को कैसे रिडीम या उपयोग करें?
टेप #1- सबसे पहले कोड 12 अक्षर का होना चाहिए और उसे नंबर्स और कैपिटल लेटर्स होने चाहिए। साथ ही एक्सप्राइरी के पहले आप उन कोड्स का उपयोग कर लें।
स्टेप #2- इसके बाद आपको Garena Free Fire के रिडिम्प्शन सेंटर पर जाना है या फिर आप यहां क्लिक करके सीधा वहां जा सकते हैं।
स्टेप #3- इसके बाद आपको अपने Free Fire एकाउंट से लोग-इन करना है और फेसबुक या गूगल से साइन इन कर लेना है। ध्यान रहे कि अगर आपका अकाउंट फेसबुक या गूगल से लिंक नहीं है तो ये प्रक्रिया गेस्ट एकाउंट पर काम नहीं करती।
स्टेप #4- खिलाडी कोड डाल सकते हैं और इन-गेम वॉल्ट में फ्री इनाम पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite 0.19.0 के नए फीचर्स और बदलाव के बारे में पूरी जानकारी