Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के ग्राफिक्स काफी अच्छे हैं और मैच काफी जल्दी खत्म हो जाता है। Free Fire का ईस्पोर्ट्स सिन भी काफी ज्यादा बढ़िया है और कई सारे टूर्नामेंट होते रहते हैं। कई साए प्रोफेशनल प्लेयर्स के निशाने काफी अच्छे रहते हैं। आप भी अपना एम बढ़िया बना सकते हैं।
Free Fire में सही तरह से निशाना लगाने के लिए बढ़िया टिप्स
कंट्रोल्स
गेम में पहले से कंट्रोल्स मौजूद रकते हैं और उनका उपयोग खिलाडी कर सकते हैं। इसके बावजूद खिलाडियों के पास अपने अनुसार कंट्रोल्स सजाने का विकल्प होता है। इसके चलते खिलाडियों को अपने अनुसार कंट्रोल्स सजाने चाहिए। इससे निशाना साधने में आसानी होती है।
सेंसिटिविटी सेटिंग्स
एक अच्छा एम बनाने के लिए आपके पास अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स होनी चाहिए। इससे आप स्कोप खोलकर और फ्री लुक में अच्छी तरह निशाना लगा सकते हैं
ये रही Free Fire की सबसे अच्छी सेंसिटिविटी:
- जनरल: 100
- रेड डॉट: 30
- 2x स्कोप: 52
- 4x स्कोप: 66
- AWM स्कोप: 82
आप अपने अनुसार इसमें थोड़ा बदलाव भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड जनरेटर्स का उपयोग करने से हो सकता है बड़ा नुकसान
एम सेटिंग्स
आपको अगर Free Fire में अच्छी तरह एम लगाना है तो आप सही तरह से सेटिंग्स करनी होगी। आप सेटिंग्स में जाकर एम प्रिसिजन को डिफ़ॉल्ट पर सेट कर सकते हैं।
नए-नए शॉट्स का अभ्यास करें
अगर आपका निशाना अच्छा नहीं है तो आपको अभ्यास करना चाहिए। साथ ही क्लोज रेंज, मिड रेंज और लॉन्ग रेंज में अपने अनुसार नए शॉट्स लगाने की कोशिश करना चाहिए। Free Fire में आप जंप-शूट और क्राउच-शूट कर सकते हैं।
हालांकि, किसी अन्य खिलाडी के खेलने के तारीके को अपनी सेटिंग्स न बदलें। अपने अनुसार गेम की सेटिंग्स बनाएं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के हेल्प सेंटर से डायमंड्स टॉप-अप से जुड़े एरर के लिए कैसे संपर्क करें?