Garena Free Fire एक अनोखा बैटल रॉयल गेम है, जिसके डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को अनेक मोड्स और मैप्स प्रदान करते हैं, और अच्छे आइटम्स होने के कारण अधिकांश प्लेयर्स इस गेम को खेलना पसंद करते हैं।
लेकिन, गेम के अंदर IGN का काफी महत्व है, जिसे प्लेयर की पहचान भी कहते हैं। दरअसल, काफी खिलाड़ियों को इन-गेम रिनेम कार्ड का उपयोग करते नहीं आता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में इन-गेम रिनेम कार्ड का इस्तेमाल करके नाम कैसे बदल सकते हैं बताने वाले हैं।
Free Fire में इन-गेम रिनेम कार्ड का इस्तेमाल करके नाम कैसे बदल सकते हैं?
नाम बदलने वाला कार्ड गिल्ड स्टोर से 39 डायमंड्स और 200 गिल्ड टोकन में खरीद सकते हैं। रिनेम कार्ड खरीदने के लिए स्टेप्स का फॉलो करें:
स्टेप 1: गेम चालू करें, और लेफ्ट साइड मौजूद स्टोर बटन पर क्लिक करें।(जैसे वॉलपेपर में देख सकते हैं)
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मुफ्त में नाम बदलने वाला कार्ड कैसे हासिल करें?
स्टेप 2: स्टोर सेक्शन खुल जाएगी, उसके बाद खिलाड़ियों को "रिडीम" पर जाना होगा। उसके बाद गिल्ड टोकन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: "नेम चेंज कार्ड" पर क्लिक करके एक्सचेंज पर क्लिक करें।
स्टेप 4: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, परचेस बटन पर क्लिक करने के बाद कन्फर्म करें। उसके बाद नेम चेंज कार्ड को कलेक्ट करें।
Free Fire में नेम चेंज कार्ड का इस्तेमाल करके नाम कैसे बदलें?
Free Fire में नेम चेंज कार्ड का उपयोग करने के लिए नीचे मौजूद स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: गमे को चालू करें, और लेफ्ट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक करके खोलें।
स्टेप 2: उसके बाद नाम के नीचे पीले रंग की बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, टेक्स्ट बॉक्स में नया नाम डालें।
स्टेप 4: उसके बाद नीचे नेम चेंज कार्ड पर क्लिक करें, खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा।
(नोट: इस आर्टिकल में रिनेम कार्ड को खरीकर नाम कैसे बदल सकते हैं, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया है जो खिलाड़ियों के लिए उपयोगी है)
ये भी पढ़ें:- Sudip Sarkar की Free Fire ID, स्टैट्स, हेडशॉट, और अन्य जानकारी