Sudip Sarkar यह फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, यह खिलाड़ी उनके यूट्यूब चैनल पर Free Fire गेम की हाइलाइट्स और क्लिप्स अपलोड करते हैं। इस समय उनके चैनल पर 1.26 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। View this post on Instagram A post shared by SUDIP SARKAR (@sudipsarkar_official_)लेकिन, इस आर्टिकल में हम Sudip Sarkar की Free Fire ID, स्टैट्स, हेडशॉट, और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं। Sudip Sarkar की Free Fire IDउनकी Free Fire 97653930 है। Sudip Sarkar के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स Sudip Sarkar ने Free Fire में 32893 स्क्वाड मैच खेलकर 10229 में जीत हासिल की है। उन्होंने 123897 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.47 का है। वह स्क्वाड मोड में 38503 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 1482 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 221 में जीत हासिल की है। उन्होंने 4046 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.21 का है। वह डुओ मोड में 1195 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस फेमस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 1356 मैच खेलकर 116 में जीत हासिल की है। उन्होंने 3351 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.70 का है।ये भी पढ़ें:- Amitbhai(Desi Gamers) की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, हेडशॉट और अन्य जानकारी रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्स Sudip Sarkar ने Free Fire में 606 स्क्वाड मैच खेलकर 148 में जीत हासिल की है। उन्होंने 2153 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.70 का है। वह स्क्वाड में 949 हेडशॉट लगा चुके हैं। उन्होंने डुओ मोड में 24 मैच खेलकर 39 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.63 का है। वह डुओ मोड में 17 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 3 मैच खेलकर 10 किल्स किये हैं। (नोट: इस खिलाड़ी के Free Fire स्टैट्स वर्तमान के लिए आधारित है, जिन्हें भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं)Sudip Sarkar का यूट्यूब चैनल इस खिलाड़ी ने 2019 में चैनल की शुरुआत की थी, इस समय उनके यूट्यूब चैनल पर 1.26 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। उन्होंने 403 वीडियोस अपलोड किये हैं। Sudip Sarkar के चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। Sudip Sarkar के सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by SUDIP SARKAR (@sudipsarkar_official_)इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।फेसबुक: यहां क्लिक करें। ये भी पढ़ें:- Action Bolt की Free Fire ID, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, कंट्री, और अन्य जानकारी