गेमिंग इंडस्ट्री में बैटल रॉयल गेम्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, Garena Free Fire ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना फैन बेस काफी बड़ा बनाया है। गूगल प्ले स्टोर पर Free Fire को 500+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।
लेकिन, Free Fire गेम के अंदर अनेक खिलाड़ियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, एकाउंट में कुछ एरर आते रहते हैं। कोई थर्ड-पार्टी एप्स से बैन हो जाता है। इन समस्याओं को हल करने के लिए Free Fire के आधिकारिक हेल्प सेंटर से संपर्क करना पड़ता है। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है दोस्तों इस आर्टिकल में हम Free Fire में समस्याओं का समाधान पाने के लिए हेल्प सेंटर से कैसे संपर्क करें, पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Sudip Sarkar की Free Fire ID, स्टैट्स, हेडशॉट, और अन्य जानकारी
Free Fire में समस्याओं का समाधान पाने के लिए हेल्प सेंटर से कैसे संपर्क करें?
Free Fire में हेल्प सेंटर से संपर्क करने के परेशानी नीचे मौजूद है।
- हैकर रिपोर्ट फॉर्म
- गेम समस्या
- पेमेंट और मिसिंग इनाम
संपर्क करने के लिए स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: सबसे पहले यहां क्लिक करके वेबसाइट पर विसिट करें, स्क्रीन पर राइट साइड में सबमिट रिक्वेस्ट दिख जाएगी। उसपर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ियों को गेम के अंदर जो परेशानी है, लिस्ट में उसका चयन करना होगा। इसके साथ ही Gmail ID डालनी होगी।
- एब्यूज रिपोर्ट(वर्बल एब्यूज)
- इवेंट परेशानी (मिसिंग और अनेबल क्लैम रिवॉर्ड)
- टेक्निकल परेशानी
टूर्नामेंट परेशानी
सभी खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा, अगर परेशानी को गलत तरीके से सबमिट किया जाता है तो गलती खिलाड़ियों की मान्य की जाएगी।
स्टेप 3: टेक्स्ट फिल्ड में खिलाड़ियों को जानकारी डालनी पड़ेगी, और उसके साथ परेशानी का प्रूफ देना होगा।
रिक्वेस्ट सबमिट करने के कुछ दिनों बाद खिलाड़ी को Gmail ID के माध्यम से परेशानी के बारे में वापिस जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Maxim कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी