Free Fire में कस्टम टेम्पलेट कैसे डाउनलोड करें?

How to download Free Fire Costume design template
How to download Free Fire Costume design template

Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। Free Fire सस्ते मोबाइल में आसानी से रन करता है। साथ ही इसने कॉम्पटेटिव फिल्ड मे कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Ad

Free Fire के डेवेल्पर्स द्वारा कई रोमांचक इवेंट कराए जाते हैं, जिसमें उपयोगकर्ता को लाभ प्रदान होता है। कुछ समय पहले ही 'कस्टम डिजाइन टेम्पलेट' इवेंट जारी किया था जिसमें खिलाड़ियों को 10,000 डायमंड्स प्राप्त करने का अवसर मिला था। लेकिन इस आर्टिकल में हम Free Fire में कस्टम टेम्पलेट कैसे डाउनलोड करें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:-Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स टॉप-अप कैसे करें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका


Free Fire में कस्टम डिजाइन टेम्पलेट को कैसे डाउनलोड करें?

खिलाड़ी इस फाइल को कम्प्यूटर में डाउनलोड करें
खिलाड़ी इस फाइल को कम्प्यूटर में डाउनलोड करें

कस्टम टेम्पलेट को डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स का पालन करें। ध्यान रहे, इसे डाउनलोड करने के बाद खिलाड़ी को कम्प्यूटर में एडिट करना होगा।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में बैन एकाउंट को अन बैन कैसे करें?

स्टेप 1: इवेंट की लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: टेम्पलेट को ढूंढे और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: खिलाड़ी इस फाइल को गूगल ड्राइव में जाकर डाउनलोड करें।

स्टेप 4: डाउनलोड करने के बाद फाइल को जीप करें,

स्टेप 5: जीप फाइल में कई टेम्पलेट और .pds फाइलें होती है।

Example of how the players would have to submit their submission on the contest website
Example of how the players would have to submit their submission on the contest website

खिलाड़ियों को उनके द्वारा प्रदान किए गए टेम्पलेट का समूह बनाना होगा। फिर खिलाड़ी को FF UID में जानकारी देनी होगी। आउट फिट पूरा करने के बाद खिलाड़ी को वेबसाइट पर सबमिट करना होगा, उसके बाद खिलाड़ी की जानकारी वेबसाइट पर चली जाएगी।

Ad

खिलाड़ी कस्टम टेम्पलेट के लिए वेबसाइट पर मल्टीप्ल अनुरोध कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में सिम्बॉल के साथ स्टाइलिश नाम कैसे बनाए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications