Free Fire भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल प्लेटफार्म पर खेला जाता है। Free Fire के थीम सॉन्ग खिलाड़ियों को बेहत आकर्षित करते हैं।
यदि लोगों को थीम सॉन्ग ज्यादा ही पसंद है, और वह बिना Free Fire गेम खेलें सुनना चाहते हैं। तो खिलाड़ी थीम सॉन्ग को अपने मोबाइल में हमेशा के लिए डाउनलोड कर सकता है और जब मन हो सुन सकता है। इस आर्टिकल में हम थीम सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में कस्टम रूम कार्ड कैसे खरीदें?
Free Fire के थीम सॉन्ग डाउनलोड कैसे करें?
निचे Free Fire के थीम सॉन्ग डाउनलोड करने किए स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: Google को चालू करें।
स्टेप 2: Free Fire थीम सॉन्ग सर्च करें, खिलाड़ी को बेहत सारी वेबसाइट प्रदान होगी, जिससे वह थीम सॉन्ग डाउनलोड कर सकता है और zedge.net ये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 3: उपर दी गई लिंक को खिलाड़ी 'Browse' में सर्च करें।
स्टेप 4: Free Fire थीम सॉन्ग को सर्च करना पड़ेगा, फिर खिलाड़ी को बेहत सारे सॉन्ग दिखेंगे।
स्टेप 5: सॉन्ग को डाउनलोड करने से पहले उसे सुनने का ऑप्शन दिखेगा, इसलिए खिलाड़ी अपनी पसंद से सॉन्ग सुनकर डाउनलोड कर सकता है।
स्टेप 6: सॉन्ग का चयन करने के बाद खिलाड़ी अगर डाउनलोड करना चाहता है, स्क्रीन के उपर राइट साइड में मौजूद डाउनलोड का बटन दिखेगा वहां से डाउनलोड कर सकता है।
स्टेप 7: थीम सॉन्ग को डाउनलोड होने में लगभग 10 सेकंड्स का टाइम लगता है।
Free Fire में थीम सॉन्ग डाउनलोड होने के बाद खिलाडी उनका इस्तेमाल रिंगटोन के लिए भी कर सकता है साथ ही उनका मन हो जब वह प्ले कर सकता है। इसी तरह Free Fire के HD वॉलपेपर भी डाउनलोड कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में HD वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करें?