Free Fire के थीम सॉन्ग किस तरह डाउनलोड करें: स्टेप-बाय-स्टेप तरीका  

Make the Free Fire theme song all yours by downloading it. Image:Chordify.
Make the Free Fire theme song all yours by downloading it. Image:Chordify.

Free Fire भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल प्लेटफार्म पर खेला जाता है। Free Fire के थीम सॉन्ग खिलाड़ियों को बेहत आकर्षित करते हैं।

Ad

यदि लोगों को थीम सॉन्ग ज्यादा ही पसंद है, और वह बिना Free Fire गेम खेलें सुनना चाहते हैं। तो खिलाड़ी थीम सॉन्ग को अपने मोबाइल में हमेशा के लिए डाउनलोड कर सकता है और जब मन हो सुन सकता है। इस आर्टिकल में हम थीम सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में कस्टम रूम कार्ड कैसे खरीदें?


Free Fire के थीम सॉन्ग डाउनलोड कैसे करें?

निचे Free Fire के थीम सॉन्ग डाउनलोड करने किए स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Google को चालू करें।

स्टेप 2: Free Fire थीम सॉन्ग सर्च करें, खिलाड़ी को बेहत सारी वेबसाइट प्रदान होगी, जिससे वह थीम सॉन्ग डाउनलोड कर सकता है और zedge.net ये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 3: उपर दी गई लिंक को खिलाड़ी 'Browse' में सर्च करें।

खिलाड़ी को Free Fire थीम सॉन्ग स्क्रीन पर दिखेंगे
खिलाड़ी को Free Fire थीम सॉन्ग स्क्रीन पर दिखेंगे

स्टेप 4: Free Fire थीम सॉन्ग को सर्च करना पड़ेगा, फिर खिलाड़ी को बेहत सारे सॉन्ग दिखेंगे।

Ad

स्टेप 5: सॉन्ग को डाउनलोड करने से पहले उसे सुनने का ऑप्शन दिखेगा, इसलिए खिलाड़ी अपनी पसंद से सॉन्ग सुनकर डाउनलोड कर सकता है।

स्टेप 6: सॉन्ग का चयन करने के बाद खिलाड़ी अगर डाउनलोड करना चाहता है, स्क्रीन के उपर राइट साइड में मौजूद डाउनलोड का बटन दिखेगा वहां से डाउनलोड कर सकता है।

थीम सॉन्ग डाउनलोड करें
थीम सॉन्ग डाउनलोड करें

स्टेप 7: थीम सॉन्ग को डाउनलोड होने में लगभग 10 सेकंड्स का टाइम लगता है।

Ad

Free Fire में थीम सॉन्ग डाउनलोड होने के बाद खिलाडी उनका इस्तेमाल रिंगटोन के लिए भी कर सकता है साथ ही उनका मन हो जब वह प्ले कर सकता है। इसी तरह Free Fire के HD वॉलपेपर भी डाउनलोड कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में HD वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करें?

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications