Free Fire दुनिया का फेमस बैटल रॉयल गेम है जिसने कॉम्पटेटिव फिल्ड में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साथ ही इसका प्लेयर बेस बढ़ता ही जा रहा है।
प्रत्येक खिलाड़ी के पास एक यूनिक Free Fire ID मौजूद है, जो उसे Free Fire पर एकाउंट बनाते टाइम प्राप्त की जाती है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को पता नहीं रहता है इसलिए वह ऑनलाइन तरिके ढूढ़ते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों की ID किस तरह ढूंढें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें
Free Fire में ID कैसे ढूंढें?
Free Fire में ID ढूढ़ने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा।
स्टेप 2: प्रोफाइल पर क्लीक करके खोलें।
स्टेप 3: खिलाड़ी के IGN के निचे Free Fire ID दिख जाएगी।
अगर खिलाड़ी ID को कॉपी करना चाहता है तो राइट साइड में मौजूद कॉपी पर क्लिक करें। Free Fire में खिलाड़ी को दोस्त बनाने के लिए ID की जरूरत पड़ेगी।
Free Fire में ID की मदद से खिलाड़ी को कैसे ढूढ सकते हैं, निचे स्टेप्स दी गई है:
. स्टेप 1: गेम को चालू करें, और राइट साइड में मौजूद 'Friend' के बटन पर क्लिक करें।
. स्टेप 2: उसके बाद 'ADD' बटन पर क्लिक करें।
. स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में Free Fire ID को सर्च करें।
. स्टेप 4: उसके बाद '+' वाले आइकॉन को दबाए।
फ्रेंड बनने के बाद खिलाड़ी आसानी से Free Fire का मजा ले सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडिम्प्शन सेंटर से मुफ्त में इनाम किस तरह हासिल किये जा सकते हैं?