Free Fire में डायमंड्स कैसे हासिल करें?

डायमंड्स (Image via ff.garena.com)
डायमंड्स (Image via ff.garena.com)

Free Fire में सभी खिलाड़ियों को आइटम खरीदने के लिए डायमंड्स वेस्ट करना करना पड़ता है, और इन आइटम को खरीदने के कारण सभी लोग डायमंड्स को पैसों से खरीदते हैं। लेकिन डायमंड्स मुफ्त में उपलब्ध नहीं है अगर लोगों को डायमंड्स खरीदना है तो ऐसी बेहद सारी वेबसाइट के विकल्प मौजूद है जो खिलाड़ियों को सस्ते में डायमंड्स प्रदान करती है।

लेकिन कुछ खिलाड़ी डायमंड्स को पैसों में नहीं खरीद सकते हैं, तो वह ऑनलाइन माध्यम से बिना टॉप-अप के डायमंड्स किस तरह हासिल करें खोजते रहते हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- DDG Gamers की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी


Free Fire में डायमंड्स किस प्रकार हासिल करें?

Free Fire में खिलाड़ी जिस प्रकार बिना टॉप-अप इवेंट के डायमंड्स हासिल कर सकता है जिसे Free Fire के डेवेल्पर्स हर सीजन जोड़ते रहते हैं। यहां खिलाड़ियों को ब्युआ लिस्ट की आवश्यकता पड़ती है।

इस इवेंट में आइटम अलग-अलग मौजूद है, सभी लोगों को इवेटं में हिस्सा लेकर डायमंड्स हासिल करने का मौका मिलता है। लेकिन वर्तमान में ऐसा कोई इवेंट नहीं चल रहा है।

निचे कुछ इवेंट की जानकारी दी गई है जिन्हें खिलाड़ी देख सकते हैं:

#1 - किंग ऑफ द हील

Free Fire का किंग ऑफ द हील इवेंट
Free Fire का किंग ऑफ द हील इवेंट

Free Fire में किंग ऑफ द हील इवेंट ने खिलाड़ियों को काफी ज्यादा प्रभावित किया था इसमें खिलाड़ी को 1v4 क्लच मूवमेंट के साथ बयुआ की क्लिप अपलोड करनी पड़ती है। यह इवेंट इस महीनें ही जोड़ा गया था, जिसका प्राइज पूल 10000 डायमंड्स था।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड किस तरह खेल सकते हैं?

#2 - हैवी ड्राईवर

Free Fire में हैवी ड्राईवर यह भी सबसे ज्याद प्रभावित करता है, जिसमें खिलाड़ियों को बढ़िया ड्राइव करके किल्स करना पड़ता है जिसकी शॉर्ट क्लिप्स डालकर खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। अगर खिलाड़ी विजेता घोषित किया जाता है तो उसे रिवार्ड और डायमंड्स हासिल होते हैं।