Free Fire में क्लैश स्क्वाड रैंक मोड कैसे खेलें?  

Image Credit: xtrafondos
Image Credit: xtrafondos

;

Free Fire यह एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम है। हाल ही में Free Fire के डेवेल्पर्स ने क्लैश स्क्वाड मोड को गेम में जोड़ा है, जिसे डिम डेथ मैच के नाम से जाना जाता है। इस मोड में Warbringers और Howlers दो टीमें मौजूद होती है, हर टीम में 4-4 खिलाड़ी उपस्थित रहते हैं। इस मोड में कुल 7 राउंड होते है, जिसमें जो टीम 4 राउंड पहले जीतेंगी उसका बुयाह मिल जाता है।

Buying phase in Clash Squads
Buying phase in Clash Squads

क्लैश स्क्वाड मोड में मैच शुरू होने पर खिलाड़ी के लिए गन्स खरीदने का ऑप्शन आता है। शुरुआत में वह दो गन्स में से एक का चयन कर सकता है। अगर खिलाड़ी मैच के दौरान जितना सर्वाइव और किल्स करता है, उसके लिए ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स, ग्रेनेड, मशरूम, स्मोक, हेलमेट यह सभी सामान उसके लिए खुलता जाता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को लैपटॉप पर डाउनलोड कैसे करें


Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड कैसे खेल सकते हैं?

Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड खेलने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन करके खिलाड़ी आसानी से खेल सकता है।

स्टेप 1: Free Fire को लॉगिन करके चालू करें, खिलाड़ी को राइट साइड में गेम्स मोड बदलने का ऑप्शन दिखेंगा, वहां क्लिक करें।

Home Screen in Free Fire
Home Screen in Free Fire

स्टेप 2: क्लैश स्क्वाड मोड़ पर क्लीक करें, अगर खिलाड़ी को और कोइसा मोड खेलना है तो उस पर क्लिक कर सकता है।

Clash Royale Game Mode in Free Fire
Clash Royale Game Mode in Free Fire

स्टेप 3: उसके बाद स्टार्ट बटन को दबाकर गेम चालू करें।

Sniper in Clash Squad Mode
Sniper in Clash Squad Mode

Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड की सहायता से आप क्लासिक मैच के लिए प्रैक्टिस कर सकते हैं। यह आपकी स्किल्स बढ़ाने में मदद करता है जिससे मैदान पर अच्छे किल्स निकल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में कंट्रोल्स और सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं

Edited by निशांत द्रविड़