Free Fire में रैंक सिस्टम के साथ सेवेन रैंक मौजूद है, जिसमें सबसे लोवर रैंक Bronze और सबसे हाई रैंक Grandmaster है। सभी खिलाड़ी Free Fire के टॉप टियर पर पहुँचना चाहते हैं, क्योकि यह खिलाड़ियों के लिए बेहत बड़ी उपलब्धि होगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में गोल्ड कोइंस मुफ्त में कैसे हासिल किया जा सकता है?
Free Fire में सबसे हाई टियर पर जाना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं है। सभी लोगों को इसे पाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है। तभी कम-से-कम खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी Grandmaster टियर तक पहुँच पाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में Grandmaster कैसे हासिल करें, बताने वाले हैं।
Free Fire में तेजी से Grandmaster टियर पर कैसे पहुंचें?
#1 - रैंक पुश करने का समय
Free Fire में सभी खिलाड़ी अच्छे टियर पर जाना चाहते हैं, तो सभी लोग हर नए सीजन में रैंक पुश करते हैं और यह विकल्प सभी खिलाड़ियों के लिए बेहतर होता है। Free Fire में सीजन 20 कुछ ही दिनों में स्टार्ट होने वाला है जिसमें खिलाड़ी मेहनत करके Grandmaster की जर्नी शुरू कर सकते हैं।
#2 - एक ही स्क्वाड के साथ खेलना
Free Fire में खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा जो खिलाड़ी रैंक पुश करने की इच्छा रखता है, चाहे वह क्लैश स्क्वाड मोड हो या बैटल रॉयल मोड उसी टीम मेट्स के साथ खेलना पड़ेगा। साथ ही खिलाड़ी को मदद मिलने और टीम कोर्डिनेशन में बेहतर कॉम्बिनेशन हो जाता है, जिससे टीम का ब्युआ होने के चांस बढ़ जाते हैं।
#3 - ताकतवर कैरेक्टर के साथ ज्यादा डैमेज वाली गन का उपयोग करें
Free Fire में खिलाड़ी जितने बढ़िया कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करेंगा, उसको उतना मैदान पर फायदा मिलता है। क्योकि सभी कैरेक्टर अपनी अलग ताकत से Free Fire में फेमस है। साथ ही ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स जैसे shotguns, AR, SMG का उपयोग करें जिससे खिलाड़ी के द्वारा कील करने पर पॉइंट बढ़ते हैं जिसकी सहायता से रैंक बढ़ती है। साथ ही खिलाड़ी मेहनत करके Grandmaster हासिल कर सकता है।
Free Fire में Grandmaster हासिल करने के लिए खिलाड़ी इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire एकाउंट के पासवर्ड को कैसे रिसेट करें?