Garena Free Fire में क्रेट ओपनिंग और एलीट पास लेने के लिए डायमंड्स का उपयोग किया जाता है। हालांकि, इन्हें असली पैसे देकर खरीदना पड़ता है।
Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप करने के लिए कई सारी वेबसाइट है। SEAGM या SEA Gamer Mall दुनिया की सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट में से एक है। इस आर्टिकल में हम उसी वेबसाइट के बारे में बात करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड जनरेटर्स का उपयोग करने से हो सकता है बड़ा नुकसान
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप SEAGM से कैसे करें?
SEA Gamers Mall काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है और इसका गेमिंग सिन में काफी बड़ा नाम है। यहां आपको कई इन-गेम करंसी मिल जाती हैं और आप Free Fire के टॉप-अप भी कर सकते हैं। इन आसान स्टेप्स से आप SEAGM से टॉप-अप कर सकते हैं:
Step 1: SEAGM की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें और ‘Free Fire Diamonds’ के विकल्प को चुनें। आप यहां क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
स्टेप 2: स्क्रीन पर कई सारे टॉप-अप्स आ जाएंगे। यहां से अपने अनुसार कोई एक ऑफर चुनें।
स्टेप 3: पेमेंट सफल होने के बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे
साधारण टॉप-अप्स के अलावा SEAGM से आप वीकली और मंथली मेम्बरशिप भी ले। आपको एक एकाउंट बनाना होगा और सीधा प्लेयर ID और IGN से टॉप-आप करना होगा।
SEAGM पर डायमंड्स की कीमत ये है:
- 165 भारतीय रूपये – 210 डायमंड्स
- 488 भारतीय रूपये – 645 डायमंड्स
- 812 भारतीय रूपये – 1080 डायमंड्स
- 1623 भारतीय रूपये – 2200 डायमंड्स
- 3212 भारतीय रूपये – 4450 डायमंड्स
- 4818 भारतीय रूपये – 6900 डायमंड्स
साप्ताहिक और मासिक मेम्बरशिप 171 और 678 रूपये में मिल जाती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के हेल्प सेंटर से डायमंड्स टॉप-अप से जुड़े एरर के लिए कैसे संपर्क करें?