Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 3 अच्छे गेम्स के विकल्प 

3 अच्छे गेम्स के विकल्प(image credit: ff.garena.com)
3 अच्छे गेम्स के विकल्प(image credit: ff.garena.com)

Garena Free Fire दुनिया का फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे डेली 80 मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। गूगल प्ले स्टोर यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो खिलाड़ियों को फ्री गेम्स डाउनलोड करने के लिए सभी एप्लिकेशन प्रदान करता है।

ये भी पढ़े:- Free Fire में submachine गन क्या है?

Free Fire 500+ मिलियन से ज्यादा खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है, जिसके डेवेल्पर्स काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 3 अच्छे गेम्स के विकल्प बताने वाले हैं।


Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 3 अच्छे गेम्स के विकल्प

#1 - रूल्स ऑफ सर्वाइवल

रूल्स ऑफ सर्वाइवल
रूल्स ऑफ सर्वाइवल

रूल्स ऑफ सर्वाइवल को NetEase के डेवेल्पर्स ने लॉन्च किया है। यह Free Fire की तरह गेम है। इस गेम के अंदर 120 खिलाड़ी उतरते हैं जिसमें काफी अच्छे फीचर्स मौजूद है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 50+ मिलियन से ज्यादा खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। इस गेम की रेटिंग 3.9 स्टार है। रूल्स ऑफ सर्वाइवल को यहां से क्लिक करके डाउनलोड करें।


#2 - नाइव्स आउट

कनाइव्स आउट
कनाइव्स आउट

नाइव्स आउट भी NetEase के डेवेल्पर्स के द्वारा बनाया गया है। इस गेम के अंदर 100 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं और इसमें 50vs50 खिलाड़ियों का मोड मौजूद है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 10+ मिलियन से ज्यादा खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। इस गेम की रेटिंग 3.4 है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:-Free Fire में अनोखे फोन्ट्स का उपयोग करके स्टाइलिश निकनेम किस प्रकार बनाएं?


#3 - होपलेस लैंड

होपलेस लैंड
होपलेस लैंड

यह Free Fire की तरह बैटल रॉयल गेम है, जिसे होपलेस लैंड के नाम से जानते हैं। इस गेम के कंट्रोल काफी सरह है साथ ही यह वॉयस चैट का फीचर्स भी प्रदान करता है। होपलेस लैंड को 50+ मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। इस गेम की रेटिंग 3.1 स्टार है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।