Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 5 अच्छे गेम्स 

(image credit: ff.garena.com)
(image credit: ff.garena.com)

Free Fire यह एक बैटल रॉयल गेम है, जिसका पुरे विश्व में मोबाइल पर मजा लिया जाता है। यह खिलाड़ियों के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। वर्तमान में Free Fire OB27 अपडेट लाया है, जिसमें खिलाड़ियों के लिए अच्छे आइटम्स जोड़े गए है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 100MB के अंदर 5 सबसे बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स

Free Fire खिलाड़ियों के द्वारा iOS एंड्रॉइड मोबाइल पर खेला जाता है, और खिलाड़ी Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए ढ़ेर सारे गेम्स ढूढ़ते रहते हैं। लेकिन, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 5 अच्छे गेम्स के बारे में बताने वाले हैं।


Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 5 अच्छे गेम्स

#1 - स्कार फॉल - रॉयल कॉम्बैट

स्कारफॉल - रॉयल कॉम्बैट
स्कारफॉल - रॉयल कॉम्बैट

Ad

इस बैटल रॉयल गेम को खिलाड़ी बिना इंटरनेट कनेक्शन से आसानी से खेल सकता है। स्कारफॉल - रॉयल कॉम्बैट लोगों को काफी बेहतर ग्राफिक्स प्रदान करता है, जो Free Fire के जैसा महसूस होता है। Free Fire की तरह इस गेम में भी खिलाड़ी, गन स्किन्स और कैरेक्टर्स को कस्टमाइज कर सकता है। इस गेम को यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।


#2 - रॉकेट रॉयल - PvP सर्वाइवल

रॉकेट रॉयल - PvP सर्वाइवल
रॉकेट रॉयल - PvP सर्वाइवल

Ad

इस बैटल रॉयल गेम में काफी मजा आता है, जिसमें खिलाड़ियों को सामान इकट्टा करके रॉकेट बनाना पड़ता है, फिर उस रॉकेट से दुश्मनो पर हमला करना पड़ता है, यह Free Fire से थोड़ा अलग है। इस गेम को यहां क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है।


#3 - बटलैंड्स रॉयल

बटलैंड्स रॉयल
बटलैंड्स रॉयल

Ad

यह गेम Free Fire की तरह प्रतीत होता है, जिसमें काफी बेहतर कैरेक्टर्स शामिल है। इस गेम के अंदर 32 खिलाड़ी मौजूद होते हैं, जो 5 मिनिट तक चलता है और लोगों की सहायता करने के लिए 12 गन्स है जैसे RPG, SMG और राइफल्स है। इस गेम को खिलाड़ी यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकता है।


#4 - ग्रैंड बैटल रॉयल - पिक्सेल FPS

ग्रैंड बैटल रॉयल - पिक्सेल FPS
ग्रैंड बैटल रॉयल - पिक्सेल FPS

Ad

इस गेम के अंदर पिक्सेल ग्राफिक्स और जबरजस्त कैरेक्टर्स के विकल्प है। इस गेम को दोस्तों के साथ मजा ले सकते हैं जो Free Fire की तरह मजा दिलाता है। इस गेम को यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप किस तरह करें?


#5 - वारियर63 - बैटल रॉयल 3D

वारियर63 - बैटल रॉयल 3D
वारियर63 - बैटल रॉयल 3D

Ad

यह गेम Free Fire के बैटल रॉयल की तरह है, इस गेम का एक मैच लगभग 15 मिनिट तक चलता है। इस बैटल रॉयल का मैप 4x4KM में फैला हुआ है। अगर खिलाड़ी इसे डाउनलोड करना चाहता है तो यहां क्लिक करें।

(नोट: इस आर्टिकल में राइटर के आधार पर 5 अच्छे गेम्स के बारे में बताया है)

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications