Free Fire India ने हाल ही में Free Fire India Championship Spring Split प्रतियोगिता की घोषणा की। ये प्रतियोगिता 29 जनवरी से 21 मार्च तक चलेगी। साथ ही इसकी इनामी राशि 75,00,000 रूपये है। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज 25 जनवरी से हो गयी है और ये 29 जनवरी तक चलेंगे।
Free Fire India Championship Spring Split 2021 के लिए रजिस्टर किस तरह करें?
स्टेप 1: Free Fire गेम में लॉगिन करें और FFC आइकन कप (लाल रंग) पर क्लिक करें।
स्टेप 2: Free Fire India Championship के बैनर पर क्लिक करें और सारी जानकारी पढ़ें जहां मैच शेड्यूल, स्कोरिंग की जानकारी, FFC से जुडी अन्य जानकारी और टूर्नामेंट्स की डिटेल्स मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें:- जनवरी 2021 में Free Fire के अंदर आए सारे रिडीम कोड्स की पूरी लिस्ट
स्टेप 3: स्क्वाड के बटन पर क्लिक करें और ज्वाइन/क्रिएट टीम के विकल्प को चुनें।
स्टेप 4: जरुरी जानकारी डालें जैसे टीम का नाम, कांटेक्ट से जुडी जानकारी, रीजन और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें।
हर टीम जिसने सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया है, उन्हें शेड्यूल के समय 8 टिकट मिलेंगे। मैचमेकिंग का समय 29 जनवरी के शाम 4 बजे से शाम के 8 बजे तक चलेगा। इसके बाद टिकट्स का कोई मतलब नहीं रहेगा।
टीम बनाने के बाद खिलाडियों को Free Fire India Championship की लॉबी से मैच स्टार्ट करना है। इसके बाद मैच शरू हो जाएगा।
FFIC 2021 में हिस्सा लेने के लिए जरुरी चीज़ें
1. खिलाडियों को कम से कम 16 साल का होंगे चाहिए।
2. सिर्फ और नेपाल से खिलाडी ही हिस्सा ले सकते हैं।
3. सारे ही खिलाडियों की रैंक 40 लेवल तक होनी चाहिए। साथ ही रजिस्ट्रेशन के समय उनकी डायमंड्स 1 या उससे ऊपर होनी चाहिए।
4. टीम रोस्टर में कम से कम 4 और ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाडी होने चाहिए
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के 3 सबसे अच्छे तरीके