Techno Gamerz की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Techno Gamerz
Techno Gamerz

Techno Gamerz काफी प्रसिद्ध यूट्यूबर है। वो GTA 5 और Minecraft में कंटेंट बनाते हैं और साथ ही वो लगातार अन्य गेम्स भी ट्राय करते रहते हैं। वो Free Fire भी खेलते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।


Techno Gamerz की Free Fire ID

Techno Gamerz की Free Fire ID 786974995 और उनका इन-गेम नेम TechnoGamerZ है।


Techno Gamerz के स्टैट्स

करियर स्टैट्स

Ujjwal's all-time stats

Techno Gamerz ने 232 सोलो गेम्स खेले हैं अउ इसमें उन्हें 12 मुकाबलों में जीत मिली है। उन्होंने कुल 405 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.84 का रहा है।

उन्होंने 426 डुओ मैच भी खेले हैं और इसमें उन्हें 36 बूयाह मिली है। उन्होंने 736 किल्स किये हैं वहीं उनका K/D रेश्यो 1.89 का रहा है।

ये भी पढ़ें:- INSTA GAMER की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

स्क्वाड गेम्स में उन्होंने 304 मैच खेले हैं और इसमें भी उन्हें 36 मैच में जीत मिली है। उन्होंने इस दौरान 468 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.75 का रहा है।

क्लासिक स्टैट्स

His classic stats

इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 4 स्क्वाड मैच खेले हैं और इसमें सिर्फ 4 किल किये हैं। उन्होंने तीन सोलो गेम्स भी खेले हैं और इसमें से उन्हें एक में जीत मिली है वहीं उनका K/D रेश्यो 6.5 का रहा है।

क्लैश स्क्वाड के स्टैट्स

Techno Gamerz's Clash Squad stats

इस मोड में उन्होंने 32 मैच खेले हैं और 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है। इस दौरान उनकी KDA 1.83 की रही है।


उनका यूट्यूब चैनल

वो पिछले दो सालों से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं। उनके कुल 7.95 मिलियन सब्सक्राइबर है और उन्होंने अबतक 1.238 बिलियन व्यूज हासिल किये हैं। वो अपने चैनल पर ज्यादातर स्ट्रीमिंग करते हैं लेकिन उन्होंने कुछ वीडियो भी पोस्ट की है।


उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स

Techno Gamerz अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट पर एक्टिव रहते हैं।

इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें

फेसबुक: यहां क्लिक करें

ट्विटर: यहां क्लिक करें

उनका एक डिस्कॉर्ड सर्वर है, जिसे आप यहां क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire Gamer's Zone की ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications