Free Fire MAX में टॉप-अप सेंटर: जानिए डायमंड्स खरीदने का आसान तरीका  

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक आयटम्स मिल जाते हैं, जिसमें गन स्किन्स, इमोट्स, बंडल्स और कैरेक्टर्स शामिल हैं। इन सभी को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स को खरीदने की जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में टॉप-अप सेंटर: जानिए डायमंड्स खरीदने का आसान तरीका

इस बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स हैं, जिसे खरीदने के लिए खिलाड़ियों को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, इंटरनेट पर खिलाड़ियों को डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए ढेरों तरीके मिल जाते हैं लेकिन उन तरीकों में से कुछ फर्जी होते हैं जो आपके लिए हानिकारक हो सकते हैं। इस वजह से प्लेयर्स उन तरीकों का इस्तेमाल करने से डरते हैं।

आपको बता दें कि इस बैटल रॉयल गेम में डायमंड्स टॉप-अप सेंटर मिल जाता है, जो डेवलपर्स के द्वारा खासतौर पर करेंसी को खरीदने के लिए बनाया गया है। इस सेक्शन में खिलाड़ियों को ढेरों टॉप-अप विकल्प मिल जाते हैं। प्लेयर्स जरूरत के आधार पर टॉप-अप को चुन सकते हैं और डायमंड्स को अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। अगर खिलाड़ियों को डायमंड्स टॉप-अप करते नहीं आता है, तो नीचे दी गई सलाह का स्टेप-बाय-स्टेप पालन कर सकते हैं:

डायमंड्स टॉप-अप (Image via Garena)
डायमंड्स टॉप-अप (Image via Garena)

स्टेप 1: स्मार्टफोन में खिलाड़ियों को Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा। फिर लॉबी स्क्रीन में डायमंड वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को स्क्रीन पर डायमंड्स टॉप अप के विकल्प दिख जाएंगे:

  • 80 भारतीय रूपये: 100 डायमंड्स
  • 240 भारतीय रूपये: 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये: 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये: 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये: 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये: 5600 डायमंड्स

स्टेप 3: अपनी पसंद और जरूरत के आधार पर टॉप-अप को चुन सकते हैं।

स्टेप 4: कीमत के आधार पर भारतीय तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट होने के तुरंत बाद डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे।

App download animated image Get the free App now