Garena Free Fire अपने बैटल रॉयल मोड की वजह से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इसके अलावा गेम में कई अलग-अलग मोड्स है। इस दौरान CS मोड को काफी पसंद किया जाता है।
Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड
क्लैश स्क्वाड मोड मौजूद है जो 4v4 गेम मोड है और इसे दो साइड्स में बांटा गया है जिनका नाम Warbringers और Howlers है। यहां 7 राउंड होते हैं और जो 4 जीत लेता है, उसे बूयाह मिलती हैं।
इसमें एक रैंक सिस्टम भी है जहां खिलाडी अलग-अलग इनाम पा सकते हैं। इस सीजन में गोल्ड 3 में जाने के बाद ‘Golden – P90’ मिलती हैं। साथ ही यहां बरमूडा और कालाहारी के छोटे हिस्सा मौजूद है।
BR मोड में थोड़े बदलाव रहते हैं। साथ ही हर राउंड में आप गन्स खरीद सक्ते हैं। वो हिस्सा काफी अहम होता है और अच्छे तालमेल से आप हमेशा ही जीत दर्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की भारत में गैरमौजूदगी में Players on Retaliation नाम का भारतीय गेम आया सामने
Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड कैसे खेले हैं?
इन स्टेप्स का पालन आप Garena Free Fire में करके मोड का मजा ले सकते हैं:
स्टेप 1: आप गेम में जाने के बाद मोड सिलेक्शन के विकल्प को चुन सकते हैं।
स्टेप 2: इसके बाद कई गेम मोड्स सामने आएंगे।
स्टेप 3: यहां से ‘Clash Squad’ या ‘Clash Squad – Ranked’ नाम के विकल्प को ढूंढें और चुनें।
स्टेप 4: अंत में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और मोड का मजा लें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 30 स्टाइलिश और शानदार नाम जिन्हें आप गिल्ड में उपयोग कर सकते हैं