Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) के रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। इस गेम का पेज गूगल प्ले स्टोर पर आ गया है और काफी समय से प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। डेवलपर्स ने गेम को लेकर बहुत कम जानकारी दी है। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर द्वारा उन्होंने गेम में आने वाले फीचर्स और नियमों को लेकर कुछ चीज़ें जरूर बताई हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारतीय वर्जन को लेकर गूगल प्ले स्टोर पर क्या जानकारी उपलब्ध है।
Free Fire India के रिलीज से पहले गूगल प्ले स्टोर द्वारा क्या-क्या जानकारी सामने आई है?
भारतीय वर्जन के गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद पेज में कुछ जानकारी दी गई है। अबाउट सेक्शन में लिखा गया है,
"Free Fire India मोबाइल का एक सर्वाइवल एक्शन गेम है, जो आपको अलग अनुभव प्रदान करता है। आप मल्टी-प्लेयर कंटेंट का कहीं और कभी भी अनुभव ले सकते हैं। आप खुद को क्लासिक बैटल रॉयल या 4v4 क्लैश स्क्वाड मोड में चैलेंज कर सकते हैं और आखिरी समय पर बचने वाले व्यक्ति को जीत मिलती है। बैटल रॉयल में 10 मिनट का मैच देखने को मिलता है, जहां आप एक आइलैंड पर उतरते हैं और 49 अन्य खिलाड़ी भी रहते हैं। आप जबरदस्त आनंद ले सकते हैं। आप पैराशूट से डाइव करके उतर सकते हैं और ज़ोन से लड़कर अन्य खिलाड़ियों को धराशाई कर सकते हैं।"
डेवलपर्स ने क्लैश स्क्वाड मोड के आने का भी ऐलान किया है, जो 7 मिनट्स का होगा। इसके अलावा यहां से क्राफ्टलैंड, पार्टी मोड और अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। डेवलपर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि 50 से ज्यादा कैरेक्टर्स इस गेम में जगह लेने वाले हैं। इसके अलावा तस्वीरों द्वारा कुछ पेट्स के आने की भी उम्मीदें बढ़ गई है और नया Zombie Mode भी जोड़ा जाने वाला है।